कोरबा: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृह जिले के स्वास्थ्य महकमे के CMHO के पूरे परिवार को होम आइसोलेट कर दिया गया है. सरगुजा CMHO कोरबा के भी सीएमएचओ रह चुके हैं. जिले के बुधवारी बाजार के पास उनकी पत्नी और बेटे का नर्सिंग होम संचालित है. इसी नर्सिंग होम में कटघोरा में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. एक महिला के मौजूदगी के कारण एहतियात के तौर पर अब नर्सिंग होम को भी प्रशासन ने सील कर दिया है.
दरअसल, प्रशासन को जानकारी मिली थी कि सर्वमंगला नर्सिंग होम, जिसका संचालन CMHO सिसोदिया का परिवार करता है. यहां पर सिसोदिया पत्नी प्रसूती रोग विशेषज्ञ हैं. कटघोरा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से एक महिला को एम्स में भर्ती कराया गया है.
सर्वमंगला नर्सिंग होम को किया गया सील
जब उसके परिवार के लोगों को क्वॉरेंटाइन करते हुए ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी ली गई, तब पता चला कि इस पॉजिटिव महिला की ननद का प्रसव सर्वमंगला नर्सिंग होम में हुआ था. जहां वह 2 दिन तक भर्ती थी. कोरोना पॉजिटिव महिला तब अपने ननद की देखभाल के लिए नर्सिंग होम में मौजूद थी, वह यहां रुकी भी थी.
अस्पताल में 12- 15 लोग होने की संभावना
बता दें कि जैसे ही यह जानकारी प्रशासन तक पहुंची, कोविड-19 का पोस्टर चस्पा कर अस्पताल को पूरी तरह से क्वॉरेंटाइन करते हुए सील कर दिया गया है. अब अस्पताल के बाहर जाने कि किसी को भी अनुमति नहीं है. न ही कोई अस्पताल के बाहर से यहां जा सकता है. अस्पताल के डॉक्टर और सभी स्टाफ को मिलाकर यहां लगभग 12 से 15 लोगों के होने की संभावना है. कुछ मरीज भी अस्पताल में भर्ती हैं, जोकि अब क्वॉरेंटाइन में रहेंगे.