ETV Bharat / state

cm bhupesh baghel targets bjp: प्रजातंत्र में नहीं है भरोसा, इसलिए दबा रहे विपक्ष की आवाज: सीएम भूपेश बघेल - सीएम भूपेश बघेल

सीएम भूपेश बघेल जिले के पाली तानाखार विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रहे थे. इस दौरान राज्य भर में ईडी के छापों से जुड़े सवाल पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्हें प्रजातंत्र में भरोसा नहीं है.

cm bhupesh baghel targets bjp
सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 11:06 PM IST

Updated : Jan 15, 2023, 2:54 PM IST

सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर साथा निशाना

कोरबा: शुक्रवार को सीएम कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा के गांव पिपरिया और लाफा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर शासकीय योजनाओं की समीक्षा की. इसी दिन कोरबा जिले के मुख्यालय स्थित टीपी नगर में ईडी ने छापामार कार्रवाई की है. कोरबा के अलावा प्रदेश भर में ईडी की छापामार कार्रवाई जारी रही. जिस पर सीएम ने पलटवार करते हुए भाजपा को पर यह आरोप लगाया कि भाजपा विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास करती है.

सीएम ने कहा दोबारा बनाएंगे सरकार: पाली तानाखार विधानसभा के गांव लाफ़ा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद सीएम ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी. भूपेश बघेल ने कहा कि "भाजपा को प्रजातंत्र में भरोसा नहीं है. इसलिए वह ईडी, सीबीआई और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से लगातार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ इस तरह के किसी भी दबाव में आने वाला नहीं है. प्रदेश की जनता दूसरी बार भी कांग्रेस को चुनेगी, हम दोबारा सरकार बनाएंगे".

यह भी पढ़ें: 2023 तो हमारा है ही 2024 भी हमारा होगा: भूपेश बघेल


"लोगों को लगातार मिल रहा है योजनाओं का लाभ": सीएम ने एक प्रश्न के उत्तर में यह भी कहा कि "हमारे जो अन्नदाता किसान हैं,आदिवासी भाई हैं. उन्हें लगातार योजनाओं का लाभ मिल रहा है. महिला समूह का सुदृढ़ीकरण हुआ है. जिससे महिलाओं में आत्मविश्वास का संचार हुआ है. पहले योजनाएं तो थी, लेकिन उन्हें काम नहीं मिल रहा था. अब उन्हें काम मिल रहा है. यह हमारे 4 साल के सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है".

सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर साथा निशाना

कोरबा: शुक्रवार को सीएम कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा के गांव पिपरिया और लाफा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर शासकीय योजनाओं की समीक्षा की. इसी दिन कोरबा जिले के मुख्यालय स्थित टीपी नगर में ईडी ने छापामार कार्रवाई की है. कोरबा के अलावा प्रदेश भर में ईडी की छापामार कार्रवाई जारी रही. जिस पर सीएम ने पलटवार करते हुए भाजपा को पर यह आरोप लगाया कि भाजपा विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास करती है.

सीएम ने कहा दोबारा बनाएंगे सरकार: पाली तानाखार विधानसभा के गांव लाफ़ा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद सीएम ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी. भूपेश बघेल ने कहा कि "भाजपा को प्रजातंत्र में भरोसा नहीं है. इसलिए वह ईडी, सीबीआई और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से लगातार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ इस तरह के किसी भी दबाव में आने वाला नहीं है. प्रदेश की जनता दूसरी बार भी कांग्रेस को चुनेगी, हम दोबारा सरकार बनाएंगे".

यह भी पढ़ें: 2023 तो हमारा है ही 2024 भी हमारा होगा: भूपेश बघेल


"लोगों को लगातार मिल रहा है योजनाओं का लाभ": सीएम ने एक प्रश्न के उत्तर में यह भी कहा कि "हमारे जो अन्नदाता किसान हैं,आदिवासी भाई हैं. उन्हें लगातार योजनाओं का लाभ मिल रहा है. महिला समूह का सुदृढ़ीकरण हुआ है. जिससे महिलाओं में आत्मविश्वास का संचार हुआ है. पहले योजनाएं तो थी, लेकिन उन्हें काम नहीं मिल रहा था. अब उन्हें काम मिल रहा है. यह हमारे 4 साल के सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है".

Last Updated : Jan 15, 2023, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.