कोरबा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाली ब्लॉक के केराझरिया में आदर्श गौठान का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी पर विस्तार से चर्चा की.
बघेल ने ग्रामीणों से योजना के तहत चल रहे काम पर राय मांगी साथ ग्रामीणों से उनकी परेशानियों के बारे में भी जानकारी ली, जिसमें पटवारियों के खिलाफ तमाम शिकायतें मिली. बघेल ने इस दौरान विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने से लेकर गोबर गैस प्लांट लगाने की बात कही.
गोबर गैस से बनेगा खाना
उन्होंने कहा कि, 'अब लोगों को 1000 रुपए का सिलेंडर नहीं खरीदना पड़ेगा, अब जो भी खाना बनेगा वो गोबर गैस से बनेगा. केराझरिया में 309 गरवा है, जिससे असानी से गोबर गैस प्लांट चलाया जा सकता है. उन्होंने अधिकारियों को इस दिशा में काम करने के लिए निर्देशित किया. इसके अलावा गांव में तालाब बनाने की बात कही.