कोरबाः जिले में गणतंत्र दिवस परेड के लिए खास तैयारी की जा रही है. पुलिस लाइन में परेड की रिहर्सल अब अंतिम चरण में है. जिले में इस साल गणतंत्र दिवस के समारोह में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत मुख्य अतिथि होंगे.
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह टीपी नगर स्थित प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए पुलिस के साथ ही शहर के सभी स्कूलों में भी तैयारियां जोरों पर हैं. गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले परेड का फाइनल रिहर्सल किया जाएगा.