ETV Bharat / state

Chaitra Navratri 2023: कटघोरा में निकली शोभायात्रा, राधा सागर तालाब में जलाए 11 हजार दीप - चैत्र नवरात्र

चैत्र नवरात्र और हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2080 के आगमन के मौके पर मंगलवार को को कटघोरा कस्बे में सर्व हिंदू समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली गई. भगवा ध्वज और आकर्षक झांकियों के साथ बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए. भजन कीर्तन करते हुए लोगों ने नगर भ्रमण किया. शोभा यात्रा का समापन राधा सागर तालाब में 11 हजार दीपदान के साथ किया गया.

Chaitra Navratri 2023
चैत्र नवरात्रि 2023
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 1:45 PM IST

चैत्र नवरात्रि 2023

कोरबा: चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत हिंदू नव वर्ष के पहले दिन से हो गई है. इसके साथ कई संयोग जुड़े हुए हैं, जिनका पौराणिक और धार्मिक महत्व भी है. प्रकृति परिवर्तन की बेला में मनाए जाने वाले हिंदू नव वर्ष को लेकर कटघोरा नगरीय क्षेत्र में काफी उत्साह देखा गया. सर्व हिंदू समाज ने एक दिन पहले नव वर्ष के स्वागत में न सिर्फ शोभायात्रा निकाली गई, बल्कि दीपदान भी किया गया.

निकाली गई भव्य शोभायात्रा: सर्व हिंदू समाज की ओर से इस अवसर पर उत्सव मनाते हुए अग्रसेन भवन से विशाल शोभायात्रा निकाली. केसरिया ध्वज के साथ बच्चों से लेकर मातृशक्ति और पुरुष इसमें शामिल हुए. गाजे बाजे और झांकियों ने शोभायात्रा को विशेष आकर्षण प्रदान किया. बताया गया कि हिंदू नव वर्ष अपने आप में विशिष्ट है और इस पर हमें गर्व है.

यह भी पढ़ें: Gudi padwa parv : गुड़ी पड़वा का क्या है महत्व, इस दिन किन बातों का रखें ख्याल, जानेें पूजा का शुभकाल !

प्रज्ज्वलित किए गए 11 हजार दीप: नगर में अनेक स्थानों पर सामाजिक संगठनों की ओर से शोभायात्रा का स्वागत सत्कार किया गया. सर्व हिंदू समाज के इस आयोजन को निर्विघ्न संपन्न करने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट करने के साथ ही जरूरी सुरक्षा व्यवस्था भी की. चैत्र नवरात्र के ठीक पहले निकाली गई शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए राधा सागर तालाब पहुंची, जहां पर इसका विधिवत समापन हुआ. यहां 51 जोड़ों ने 11 हजार दीप जलाए गए. इसके माध्यम से सभी के कल्याण की कामना की गई. यह नजारा अपने आप में अद्भुत रहा, जिसकी नगर वासियों ने खूब सराहना की.

चैत्र नवरात्रि 2023

कोरबा: चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत हिंदू नव वर्ष के पहले दिन से हो गई है. इसके साथ कई संयोग जुड़े हुए हैं, जिनका पौराणिक और धार्मिक महत्व भी है. प्रकृति परिवर्तन की बेला में मनाए जाने वाले हिंदू नव वर्ष को लेकर कटघोरा नगरीय क्षेत्र में काफी उत्साह देखा गया. सर्व हिंदू समाज ने एक दिन पहले नव वर्ष के स्वागत में न सिर्फ शोभायात्रा निकाली गई, बल्कि दीपदान भी किया गया.

निकाली गई भव्य शोभायात्रा: सर्व हिंदू समाज की ओर से इस अवसर पर उत्सव मनाते हुए अग्रसेन भवन से विशाल शोभायात्रा निकाली. केसरिया ध्वज के साथ बच्चों से लेकर मातृशक्ति और पुरुष इसमें शामिल हुए. गाजे बाजे और झांकियों ने शोभायात्रा को विशेष आकर्षण प्रदान किया. बताया गया कि हिंदू नव वर्ष अपने आप में विशिष्ट है और इस पर हमें गर्व है.

यह भी पढ़ें: Gudi padwa parv : गुड़ी पड़वा का क्या है महत्व, इस दिन किन बातों का रखें ख्याल, जानेें पूजा का शुभकाल !

प्रज्ज्वलित किए गए 11 हजार दीप: नगर में अनेक स्थानों पर सामाजिक संगठनों की ओर से शोभायात्रा का स्वागत सत्कार किया गया. सर्व हिंदू समाज के इस आयोजन को निर्विघ्न संपन्न करने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट करने के साथ ही जरूरी सुरक्षा व्यवस्था भी की. चैत्र नवरात्र के ठीक पहले निकाली गई शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए राधा सागर तालाब पहुंची, जहां पर इसका विधिवत समापन हुआ. यहां 51 जोड़ों ने 11 हजार दीप जलाए गए. इसके माध्यम से सभी के कल्याण की कामना की गई. यह नजारा अपने आप में अद्भुत रहा, जिसकी नगर वासियों ने खूब सराहना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.