कोरबा : नगरपालिका दीपका में नगरीय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की भीड़ जुटने लगी है. इस कड़ी में दीपका नगर पालिका में 24 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन फॉर्म खरीद लिया है.
बातचीत में प्रत्याशी ने बताया कि वे भाजपा से टिकट की उम्मीद कर रहे हैं. यदि पार्टी उन्हें उनके वार्ड से टिकट देती है तो वे पार्षद का चुनाव लड़ेंगे.
पढ़ें :बलौदाबाजार : नगरीय निकाय चुनाव के लिए 2 लोगों ने जमा किया नामांकन फार्म
बता दें कि फॉर्म खरीदने और जमा करने की अंतिम तारीख 6 दिसंबर है. अभी प्रत्याशियों के पास 4 दिन का समय और है. इस समय के बीच कितने फॉर्म बिकते हैं यह तो 6 तारीख के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.