ETV Bharat / state

कोरबाः निकाय चुनाव के 67 सीटों के लिए उम्मीदवारों ने भरा पर्चा - महापौर पद

कोरबा में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल किया.

file nomination in Korba
कुल 67 सीटों के उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 12:32 PM IST

कोरबाः नगरीय निकाय चुनाव में 6 दिसंबर को नामांकन की अंतिम तारीख थी. कोरबा में कुल 67 सीटों के लिए विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया. इनमें से कई प्रत्याशी ऐसे थे जो महापौर पद के दावेदार है, मीडिया से बातचीत के दौरान किसी ने खुलकर दावेदारी ठोकी तो किसी ने इसे पार्टी का फैसला बताया. वहीं टिकट न मिलने पर कुछ प्रत्याशियों ने पार्टी का खुलकर विरोध किया और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया.

नामांकन दाखिल को लेकर पूरे दिन कलेक्ट्रेट परिसर में गहमागहमी भरा माहौल रहा. पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने में मदद की.

राजकिशोर प्रसाद ने महापौर के लिए ठोकी दावेदारी
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ओबीसी कोटे से वार्ड नंबर 17 से पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने पर्चा दाखिल कर दिया है. राजकिशोर प्रसाद महापौर पद के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं. उधर कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर रामायण दास महंत ने निर्दलीय पर्चा भरा.

हाई कमान का फैसला
मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी नेताओं की ओर से किसी ने भी महापौर के पद के लिए दावेदारी पेश नहीं की. बीजेपी के सभी उम्मीदवारों ने इसका फैसला हाईकमान पर छोड़ दिया है.

बता दें शहर में 67 वार्डों में निकाय चुनाव संपन्न होना है, जिसके लिए कांग्रेस और बीजेपी सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

कोरबाः नगरीय निकाय चुनाव में 6 दिसंबर को नामांकन की अंतिम तारीख थी. कोरबा में कुल 67 सीटों के लिए विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया. इनमें से कई प्रत्याशी ऐसे थे जो महापौर पद के दावेदार है, मीडिया से बातचीत के दौरान किसी ने खुलकर दावेदारी ठोकी तो किसी ने इसे पार्टी का फैसला बताया. वहीं टिकट न मिलने पर कुछ प्रत्याशियों ने पार्टी का खुलकर विरोध किया और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया.

नामांकन दाखिल को लेकर पूरे दिन कलेक्ट्रेट परिसर में गहमागहमी भरा माहौल रहा. पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने में मदद की.

राजकिशोर प्रसाद ने महापौर के लिए ठोकी दावेदारी
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ओबीसी कोटे से वार्ड नंबर 17 से पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने पर्चा दाखिल कर दिया है. राजकिशोर प्रसाद महापौर पद के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं. उधर कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर रामायण दास महंत ने निर्दलीय पर्चा भरा.

हाई कमान का फैसला
मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी नेताओं की ओर से किसी ने भी महापौर के पद के लिए दावेदारी पेश नहीं की. बीजेपी के सभी उम्मीदवारों ने इसका फैसला हाईकमान पर छोड़ दिया है.

बता दें शहर में 67 वार्डों में निकाय चुनाव संपन्न होना है, जिसके लिए कांग्रेस और बीजेपी सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

Intro:कोरबा। नामांकन के अंतिम दिन पर्चा दाखिल करने कई दिक्कत नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे। इनमें से कई ऐसे थे जो महापौर प्रत्याशी के दावेदार थे। किसी ने खुलकर दावेदारी ठोकी तो किसी ने इसे पार्टी का निर्णय बताया। टिकट वितरण से असंतुष्ट प्रत्याशियों ने पार्टी से खुलकर विद्रोह करते हुए निर्दलीय के तौर पर भी पर्चा दाखिल कर दिया।


Body:नामांकन दाखिल करते करने के दौरान पूरे दिन कलेक्टर परिसर में गहमागहमी भरा माहौल रहा पार्टी अपने-अपने प्रत्याशियों को पर्चा दाखिल करने में मदद करती है सभी ने बारीकी से औपचारिकताएं पूरी की देर शाम तक कलेक्ट्रेट में नामांकन की प्रक्रिया प्रक्रिया चलती रहे इस बीच कांग्रेस की ओर से महापौर प्रत्याशी के तौर पर देखे जा रहे सुरेंद्र जायसवाल राजकिशोर प्रसाद सहित भाजपा की तरफ से नरेंद्र देवांगन हित आनंद अग्रवाल जैसे दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया।

राजकिशोर ने की दावेदारी
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ओबीसी कोटे से वार्ड नंबर 17 से पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने पर्चा दाखिल कर दिया है। महापौर पद के सवाल पर उन्होंने खुलकर दावेदारी ठोकी और कहा कि मैं ओबीसी वर्ग से आता हूं, इसलिए मेरा पूरा हक है कि मैं इस पद के लिए दावेदारी कर सकता हूं।


Conclusion:एमआईसी सदस्य के पति ने किया विद्रोह
कांग्रेश के पिछले कार्यकाल में महापौर रेडों अग्रवाल की टीम में एमआईसी सदस्य रहे श्यामा महंत के पति ने कांगरे से विद्रोह कर दिया है उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी पिछली बार 67 वार्ड में से सबसे बड़े अंतर से चुनाव जीती थी लेकिन इस बार टिकट नहीं दिया इसलिए मैं निर्दलीय नामांकन भर रहा हूं पार्टी से समझौते की कोई गुंजाइश नहीं है।

बाइट
-सुरेंद्र जायसवाल, पार्षद प्रत्याशी फूल की माला पहने हुए
-केके सोनी, बीजेपी से विद्रोह करने वाले खाकी रंग की हाफ जैकेट में
-राज किशोर प्रसाद, शहर कांग्रेस अध्यक्ष फूल माला और चश्मा पहने हुए
-हितानंद अग्रवाल, दिग्गज बीजेपी प्रत्याशी मूछ वाले सफेद शर्ट में सभापति के संभावित दावेदार
-रामायण दास महंत, कांग्रेस से विद्रोह कर निर्दलीय पर्चा दाखिल करने वाले हरे रंग की टीशर्ट में
-नरेंद्र देवांगन पूर्व मेयर लखन लाल के भाई व बीजेपी प्रत्याशी भगवे रंग का बीजेपी गमछा पहने हुए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.