कोरबाः नगरीय निकाय चुनाव में 6 दिसंबर को नामांकन की अंतिम तारीख थी. कोरबा में कुल 67 सीटों के लिए विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया. इनमें से कई प्रत्याशी ऐसे थे जो महापौर पद के दावेदार है, मीडिया से बातचीत के दौरान किसी ने खुलकर दावेदारी ठोकी तो किसी ने इसे पार्टी का फैसला बताया. वहीं टिकट न मिलने पर कुछ प्रत्याशियों ने पार्टी का खुलकर विरोध किया और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया.
नामांकन दाखिल को लेकर पूरे दिन कलेक्ट्रेट परिसर में गहमागहमी भरा माहौल रहा. पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने में मदद की.
राजकिशोर प्रसाद ने महापौर के लिए ठोकी दावेदारी
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ओबीसी कोटे से वार्ड नंबर 17 से पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने पर्चा दाखिल कर दिया है. राजकिशोर प्रसाद महापौर पद के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं. उधर कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर रामायण दास महंत ने निर्दलीय पर्चा भरा.
हाई कमान का फैसला
मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी नेताओं की ओर से किसी ने भी महापौर के पद के लिए दावेदारी पेश नहीं की. बीजेपी के सभी उम्मीदवारों ने इसका फैसला हाईकमान पर छोड़ दिया है.
बता दें शहर में 67 वार्डों में निकाय चुनाव संपन्न होना है, जिसके लिए कांग्रेस और बीजेपी सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.