ETV Bharat / state

कोरबा: एक बुजुर्ग को बैल ने पटककर मार डाला, मवेशियों को गौठान पहुंचाने में जुटा निगम

author img

By

Published : Jun 27, 2020, 3:20 AM IST

Updated : Jun 27, 2020, 10:12 AM IST

ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के अलका कॉम्प्लेक्स के पास रास्ता चलते एक बुजुर्ग को बैल ने पटककर मार डाला. इस घटना के बाद नगर निगम नींद से जागा. फिलहाल नगर निगम आवारा पशुओं पर कार्रवाई करने में जुट गया है. निगम ने बीती रात 11 आवारा पशुओं को काऊ कैचर की मदद से गौठान पहुंचाया है.

bull-killed-an-old-man-in-korba
आवारा मवेशियों को गौठान पहुंचाने में जुटा निगम

कोरबा: ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के अलका कॉम्प्लेक्स के पास रास्ता चलते एक बुजुर्ग को बैल ने पटक-पटककर मार डाला. जानकारी के मुताबिक, एक निजी न्यूज एजेंसी के संचालक विभूति भूषण चक्रवर्ती पैदल दुकान जा रहे थे, तभी सड़क पर खड़े बैल ने उन्हें अपने सीगों से उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिसके बाद तत्काल उन्हें शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद नगर निगम की कुंभकर्णी नींद टूटी. फिलहाल निगम आवारा पशुओं पर कार्रवाई करने में जुट गया है. निगम ने बीती रात 11 आवारा पशुओं को काऊ कैचर की मदद से गौठान पहुंचाया है.

बुजुर्ग को बैल ने पटककर मार डाला

बता दें कि शहर के मुख्यमार्ग और शहर के भीतर कॉलोनियों में सड़कों पर बैठे मवेशी कभी भी कहीं भी नजर आ जाते हैं. इन मवेशियों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. नगर निगम की उदासीनता के कारण शहर में मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है. समय पर निगम द्वारा मवेशी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना भी दुर्घटना का एक कारण है.

bull-killed-an-old-man-in-korba
गौठानों में नहीं सड़कों पर गाय

पौधा तुंहर दुआर योजना की शुरुआत, कटघोरा विधायक ने विभाग वाहन को दिखाई हरी झंडी

मवेशी मालिकों पर भी कार्रवाई की जरूरत

मौजूदा स्थिति को देखते हुए मवेशी पालक सिर्फ दुधारू पशुओं को ही अपने घर में सीमित समय के लिए रखते हैं. दूध निकालने के बाद दोबारा उन्हें खुला छोड़ देते हैं. इससे मवेशी सड़क पर बेखौफ होकर घूमते रहते हैं. बारिश में कीचड़ से बचने के लिए मवेशी पालक घर में किसी पशु को नहीं बांधते हैं. सड़कों पर आवारा घूमने के लिए मवेशियों को छोड़ दिया जाता है. ऐसे में मवेशी मालिकों पर भी कार्रवाई करने की जरूरत है.

bull-killed-an-old-man-in-korba
खाली पड़ा गौठान

अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस : नशे की गिरफ्त से युवाओं को आजाद कराते डॉ. थवाइत

गौठान में नहीं सड़कों पर गाय

नगर निगम क्षेत्र के गोकुल नगर में लाखों रुपयों की लागत से गौठान का निर्माण करवाया गया है, लेकिन जब ETV भारत की टीम ने गौठानों का जायजा लिया, तो यहां गिनती की ही 8-10 गाएं नजर आईं.

भरवाया जा रहा मवेशी मालिकों से शपथपत्र

टीपी नगर जोन के राजस्व प्रभारी शशांक दुबे ने बताया कि रोका-छेका योजना के तहत फसलों को आवारा मवेशियों से बचाने के लिए पशु मालिकों से शपथपत्र भरवाया जा रहा है, जिसमें साफ-साफ लिखा है कि वे अपने मवेशियों को घर पर ही रखेंगे, नहीं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बावजूद इसके मवेशी मालिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

जारी रहेगी कार्रवाई

शशांक दुबे ने बताया कि शहर के आवारा मवेशियों को पकड़कर गौठान भेजने की कार्रवाई की जा रही है. रात 9 बजे से 2 बजे तक सड़कों पर बैठे मवेशियों को पकड़कर काऊ कैचर द्वारा गौठान में पहुंचाया जा रहा है. बीती रात 11 मवेशियों को पकड़ा गया है, साथ ही शहर में निरंतर कार्रवाई की जा रही है.

कोरबा: ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के अलका कॉम्प्लेक्स के पास रास्ता चलते एक बुजुर्ग को बैल ने पटक-पटककर मार डाला. जानकारी के मुताबिक, एक निजी न्यूज एजेंसी के संचालक विभूति भूषण चक्रवर्ती पैदल दुकान जा रहे थे, तभी सड़क पर खड़े बैल ने उन्हें अपने सीगों से उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिसके बाद तत्काल उन्हें शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद नगर निगम की कुंभकर्णी नींद टूटी. फिलहाल निगम आवारा पशुओं पर कार्रवाई करने में जुट गया है. निगम ने बीती रात 11 आवारा पशुओं को काऊ कैचर की मदद से गौठान पहुंचाया है.

बुजुर्ग को बैल ने पटककर मार डाला

बता दें कि शहर के मुख्यमार्ग और शहर के भीतर कॉलोनियों में सड़कों पर बैठे मवेशी कभी भी कहीं भी नजर आ जाते हैं. इन मवेशियों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. नगर निगम की उदासीनता के कारण शहर में मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है. समय पर निगम द्वारा मवेशी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना भी दुर्घटना का एक कारण है.

bull-killed-an-old-man-in-korba
गौठानों में नहीं सड़कों पर गाय

पौधा तुंहर दुआर योजना की शुरुआत, कटघोरा विधायक ने विभाग वाहन को दिखाई हरी झंडी

मवेशी मालिकों पर भी कार्रवाई की जरूरत

मौजूदा स्थिति को देखते हुए मवेशी पालक सिर्फ दुधारू पशुओं को ही अपने घर में सीमित समय के लिए रखते हैं. दूध निकालने के बाद दोबारा उन्हें खुला छोड़ देते हैं. इससे मवेशी सड़क पर बेखौफ होकर घूमते रहते हैं. बारिश में कीचड़ से बचने के लिए मवेशी पालक घर में किसी पशु को नहीं बांधते हैं. सड़कों पर आवारा घूमने के लिए मवेशियों को छोड़ दिया जाता है. ऐसे में मवेशी मालिकों पर भी कार्रवाई करने की जरूरत है.

bull-killed-an-old-man-in-korba
खाली पड़ा गौठान

अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस : नशे की गिरफ्त से युवाओं को आजाद कराते डॉ. थवाइत

गौठान में नहीं सड़कों पर गाय

नगर निगम क्षेत्र के गोकुल नगर में लाखों रुपयों की लागत से गौठान का निर्माण करवाया गया है, लेकिन जब ETV भारत की टीम ने गौठानों का जायजा लिया, तो यहां गिनती की ही 8-10 गाएं नजर आईं.

भरवाया जा रहा मवेशी मालिकों से शपथपत्र

टीपी नगर जोन के राजस्व प्रभारी शशांक दुबे ने बताया कि रोका-छेका योजना के तहत फसलों को आवारा मवेशियों से बचाने के लिए पशु मालिकों से शपथपत्र भरवाया जा रहा है, जिसमें साफ-साफ लिखा है कि वे अपने मवेशियों को घर पर ही रखेंगे, नहीं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बावजूद इसके मवेशी मालिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

जारी रहेगी कार्रवाई

शशांक दुबे ने बताया कि शहर के आवारा मवेशियों को पकड़कर गौठान भेजने की कार्रवाई की जा रही है. रात 9 बजे से 2 बजे तक सड़कों पर बैठे मवेशियों को पकड़कर काऊ कैचर द्वारा गौठान में पहुंचाया जा रहा है. बीती रात 11 मवेशियों को पकड़ा गया है, साथ ही शहर में निरंतर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.