कोरबा: बालको क्षेत्र के परसा भाटा वार्ड में भव्य कलश यात्रा के साथ अखंड नवधा रामायण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. यज्ञ शुरू होने के पहले पूरे क्षेत्र में कलश यात्री निकाली गई.
हसदेव युवा मंच ने अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया है. यह कार्यक्रम का 16वां साल है. शिव मंदिर बेलगरी नदी से जल लेकर कलश यात्रा की शुरुआत की गई. कलशयात्रा बेलगरी बस्ती से शिव मंदिर होकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुंची.
'भगवान राम के आदर्शों को जीवन में शामिल करें'
आयोजनकर्ताओं ने क्षेत्रवासियों से नवधा रामायण में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र की कथा का श्रवण कर उनके आदर्शों को अपने जीवन शामिल करने की बात कही है.