कोरबा: जिले में निहारिका क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है. कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद बैंक प्रबंधन ने बैंक को आगामी आदेश तक सील कर दिया है.
इस संबंध में बैंक प्रबंधन का कहना है कि जिस कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. खाने में स्वाद न आने की शिकायत पर कर्मचारी ने खुद ही अपना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रबंधन को स्वयं इसकी जानकारी दी.
सभी को कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश
प्रबंधन ने तत्काल इसकी जानकारी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी. इसके बाद प्रशासन ने बैंक के सभी कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में रहने को कहा है और 2 से 3 दिनों के भीतर सभी का कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया है. प्रशासन ने बैंक परिसर को भी सैनिटाइज करने के लिए प्रबंधन को निर्देश दिया है.
आगामी आदेश तक बैंक बंद रखने का निर्णय
बहरहाल बैंक प्रबंधन ने इस घटना की जानकारी अपने जोनल कार्यालय को दे दी है और ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए बैंक को आगामी आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया है. बैंक प्रबंधन का कहना है कि बैंक कब खुलेगा और कौन से कर्मचारी ड्यूटी करेंगे, इसका फैसला जोनल कार्यालय लेगा.
कोरोना से 99 लोगों ने गंवाई जान
कोरोना वायरस का कहर कोरबा सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी जारी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हजार 625 हो गई है. इनमें से 3 हजार 300 से अधिक एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज विभिन्न कोविड अस्पतालों में जारी है. साथ ही कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 99 लोगों की मौत हो चुकी है.