कोरबा : CAA के समर्थन में 23 फरवरी यानी रविवार को प्रस्तावित तिरंगा यात्रा को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है. प्रशासन ने जिसके बदले 10 बिंदुओं के तहत सशर्त शांतिपूर्ण सभा के आयोजन के निर्देश दिए हैं.
भारत रक्षा मंच कोरबा के संयोजक राजीव सिंह ने 23 फरवरी 2020 को सीएए के समर्थन में कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर से घंटाघर तक तिरंगा यात्रा और सभा का आयोजन किए जाने के संबंध में आवेदन पत्र प्रशासन के सामने प्रस्तुत किया था.
![Administration refused proposal of rally in support of CAA in korba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6169580_vvvv.jpg)
उक्त संबंध में शनिवार को आदेश जारी किया गया है. जिसमें प्रशासन ने उल्लेख किया है कि 'सिटी मजिस्ट्रेट ने SP से इस संबंध में जानकारी ली है. एसपी का कहना है कि 26 फरवरी से 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा शुरु होने, वर्तमान परिदृश्य में कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में काफी संख्या में पुलिस बल लगने की संभावना है.जिसकी वजह से तिरंगा यात्रा को अनुमति नहीं मिली और सभा की मंजूरी दी गई.
शांतिपूर्ण सभा की अनुमति
जिसके बाद तिरंगा यात्रा और ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग की अनुमति न देकर भीमराव अम्बेडकर ऑडिटोरियम ग्राउण्ड में शांतिपूर्ण सभा करने की अनुमति विभिन्न शर्तों के अधीन दी गई है.
करानी होगी वीडियोग्राफी
प्रशासन ने भारत रक्षा मंच को 10 बिंदुओं का सख्ती से पालन करते हुए सभा की अनुमति दी है. जिसमें से एक बिंदू यह भी है कि पूरे सभा की वीडियोग्राफी कराकर इसकी सीडी प्रशासन को सौंपनी होगी. इसके अलावा कोई भड़काऊ भाषण नहीं देने और कोलाहल अधिनियम का पालन करने का भी उल्लेख आदेश में किया गया है.