ETV Bharat / state

कोरबा के रजगामार अंडरग्राउंड माइन्स में हादसा !

कोरबा के रजगामार अंडरग्राउंड कोल माइन्स में ट्रेलर पर बंकर गिर गया है, जिसका बचाव कार्य जारी है. मामले में एक शख्स को चोट आई है, जिसका उपचार किया गया (Rajgamar underground mines bunker collapsed on trailer ) है.

author img

By

Published : Jul 5, 2022, 4:57 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 5:48 PM IST

accident in rajgamar underground mines
राजगामार अंडरग्राउंड माइन्स में हादसा

कोरबा: कोरबा जिले के रजगामार अंडरग्राउंड कोयला खदान में एक हादसे की सूचना मिली (Rajgamar underground mines bunker collapsed on trailer ) है. अंडरग्राउंड माइन्स से ऊंचाई पर स्थित बंकर के जरिए ट्रेलर में कोयला लोड किया जाता है. इसी दौरान यह हादसा हुआ. कोयला सहित लोहे का बंकर ट्रेलर पर गिर गया, जिससे ट्रेलर के मिट्टी में धंस जाने की सूचना है. ट्रेलर के अंदर वाहन चालक और एक एसईसीएल कर्मी के मौजूद होने की बात स्थानीय मजदूर कह रहे हैं. फिलहाल बचाव कार्य जारी है.

कोरबा के कोयला खदान में हादसा

इस विषय में एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीष चंद्र ने बताया कि "हादसा जरूर हुआ है, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. एक व्यक्ति को हल्की चोट आई है, उसका इलाज भी कराया जा रहा है."

लोहे के सड़ने से हुआ हादसा: स्थानीय मजदूरों ने बताया, "अंडरग्राउंड माइन्स से पहले कोयले को प्रथम तल जितनी ऊंचाई पर चढ़ाया जाता है. यहां से बंकर के जरिए इसे ट्रेलर में लोड करके परिवहन कार्य किया जाता है, लेकिन जिस बंकर का उपयोग कोयला लोडिंग के लिए किया जा रहा है उसका लोहा बुरी तरह सड़ गया था, जिसके कारण बंकर के नीचे खड़े ट्रेलर पर बंकर सहित कोयला जा गिरा. जिससे ट्रेलर मिट्टी में धंस गया."

दो लोगों के दबने की आशंका: मजदूरों की मानें तो ट्रेलर के भीतर वाहन चालक मौजूद था. इसके साथ ही मौके पर एक एसईसीएल कर्मी भी काम कर रहा था. दोनों के ही इस हादसे में ट्रेलर के नीचे दबे होने की सूचना है.

यह भी पढ़ें; Exclusive: 30 जून को आईटी की रेड, 3 जून को कोरबा में हेमंत और रजनीकांत ने 25 करोड़ में खरीदी कोल वाशरी की प्रॉपर्टी !

पुलिस बल मौके पर तैनात : रजगामार खदान में हुए इस हादसे के विषय में सीएसपी कोरबा योगेश साहू ने बताया, "रजगामार खदान में हादसा जरूर हुआ है. मौके पर पुलिस बल तैनात है. इसका ज्यादा अपडेट फिलहाल नहीं मिल सका है. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से जानकारी इकट्ठा की जा रही है. लोग दबे हैं या नहीं? फिलहाल यह कहना मुश्किल है."

सिर्फ एक व्यक्ति हुआ घायल: इस विषय में एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश चंद्र ने बताया, "रजगामार अंडरग्राउंड माइन्स में ट्रेलर पर बंकर गिर गया है. नीचे की मिट्टी कैसे धंसी इसकी जानकारी हम भी ले रहे हैं.हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. मौके पर बचाव कार्य जारी है. एक व्यक्ति घायल हुआ है, उसे पर्याप्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है."

कोरबा: कोरबा जिले के रजगामार अंडरग्राउंड कोयला खदान में एक हादसे की सूचना मिली (Rajgamar underground mines bunker collapsed on trailer ) है. अंडरग्राउंड माइन्स से ऊंचाई पर स्थित बंकर के जरिए ट्रेलर में कोयला लोड किया जाता है. इसी दौरान यह हादसा हुआ. कोयला सहित लोहे का बंकर ट्रेलर पर गिर गया, जिससे ट्रेलर के मिट्टी में धंस जाने की सूचना है. ट्रेलर के अंदर वाहन चालक और एक एसईसीएल कर्मी के मौजूद होने की बात स्थानीय मजदूर कह रहे हैं. फिलहाल बचाव कार्य जारी है.

कोरबा के कोयला खदान में हादसा

इस विषय में एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीष चंद्र ने बताया कि "हादसा जरूर हुआ है, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. एक व्यक्ति को हल्की चोट आई है, उसका इलाज भी कराया जा रहा है."

लोहे के सड़ने से हुआ हादसा: स्थानीय मजदूरों ने बताया, "अंडरग्राउंड माइन्स से पहले कोयले को प्रथम तल जितनी ऊंचाई पर चढ़ाया जाता है. यहां से बंकर के जरिए इसे ट्रेलर में लोड करके परिवहन कार्य किया जाता है, लेकिन जिस बंकर का उपयोग कोयला लोडिंग के लिए किया जा रहा है उसका लोहा बुरी तरह सड़ गया था, जिसके कारण बंकर के नीचे खड़े ट्रेलर पर बंकर सहित कोयला जा गिरा. जिससे ट्रेलर मिट्टी में धंस गया."

दो लोगों के दबने की आशंका: मजदूरों की मानें तो ट्रेलर के भीतर वाहन चालक मौजूद था. इसके साथ ही मौके पर एक एसईसीएल कर्मी भी काम कर रहा था. दोनों के ही इस हादसे में ट्रेलर के नीचे दबे होने की सूचना है.

यह भी पढ़ें; Exclusive: 30 जून को आईटी की रेड, 3 जून को कोरबा में हेमंत और रजनीकांत ने 25 करोड़ में खरीदी कोल वाशरी की प्रॉपर्टी !

पुलिस बल मौके पर तैनात : रजगामार खदान में हुए इस हादसे के विषय में सीएसपी कोरबा योगेश साहू ने बताया, "रजगामार खदान में हादसा जरूर हुआ है. मौके पर पुलिस बल तैनात है. इसका ज्यादा अपडेट फिलहाल नहीं मिल सका है. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से जानकारी इकट्ठा की जा रही है. लोग दबे हैं या नहीं? फिलहाल यह कहना मुश्किल है."

सिर्फ एक व्यक्ति हुआ घायल: इस विषय में एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश चंद्र ने बताया, "रजगामार अंडरग्राउंड माइन्स में ट्रेलर पर बंकर गिर गया है. नीचे की मिट्टी कैसे धंसी इसकी जानकारी हम भी ले रहे हैं.हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. मौके पर बचाव कार्य जारी है. एक व्यक्ति घायल हुआ है, उसे पर्याप्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है."

Last Updated : Jul 5, 2022, 5:48 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.