कोरबा: जिले में भारी वाहनों का दबाव दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. बड़े वाहन सड़कों पर फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं. जिसके चलते सड़क दुर्घटना बढ़ते जा रही है. शुक्रवार को बालको रिसदी रोड पर एक तेज रफ्तार हाईवा ने राहगीर को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने ट्रेलर चालक की जमकर पिटाई कर दी.
50 साल के युवक की मौत
हादसे में रिसदी का रहने वाला 50 साल का कत्था सिंह नाम का व्यक्ति हाइवा की चपेट में आ गया. इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वाहन चालक भाग पाता उससे पहले ही लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस वाहन चालक को रामपुर चौकी लेकर गई. इस हादसे के बाद लोगों ने हाईवा में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
अंबिकापुर: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की कवायद, स्पीड रडार से मापी गई वाहनों की गति
प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटना
प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले दिनों कवर्धा में नेशनल हाईवे 30 के चिल्फी घाटी में जबलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई. जिसमें कार सवार लोगों को गंभीर चोटें आई थी. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ट्रक छोड़कर फरार हो गए.