कोरबा: हरदीबाजार क्षेत्र में सोमवार को शराब के नशे में एक व्यक्ति बिजली के टावर पर चढ़ गया (man climbed on electric tower). केसला गांव निवासी मस्तराम शराब के नशे में झूमता हुआ घर पहुंचा. पत्नी और बेटी ने शराब पीने से मना किया तो मस्तराम 50 फीट ऊंचे बिजली के हाईटेंशन टावर (high tension tower) पर चढ़ गया. इसके बाद करीब आधे घंटे तक तमाशा चलता रहा. बड़ी मुश्किल से मौके पर पहुंची डायल 112 (dial 112) के पुलिसकर्मियों ने मस्तराम को वापस नीचे उतारा. थाना प्रभारी भी मौके पर मौजूद रहे.
मस्तराम एक दिन पहले नशे में धुत होकर घर पहुंचा था. उसकी पत्नी और बेटी ने शराब पीने से मना किया. इतने में मस्तराम का नशे में उनसे विवाद हो गया. बात बढ़ी तो आत्महत्या की धमकी देते हुए मस्तराम घर से निकला और हाईटेंशन लाइन के टावर पर 50 फीट ऊपर जाकर बैठ गया. जब कोरबा पुलिस (Korba Police) को घटना की जानकारी मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे समझाया गया. करीब आधे घंटे बाद मस्तराम को उतारा जा सका.
कोरिया में अवैध शराब का परिवहन करते आरोपी पकड़ाए
हाईटेंशन लाइन की वजह से किसी की नहीं हुई हिम्मत
घर वाले मस्तराम के पीछे-पीछे भागे. टावर पर चढ़ते देख ग्रामीणों ने मस्तराम को रोका, लेकिन वो नहीं माना. इस बीच मस्तराम गांव के पास लगे 400 KV की हाईटेंशन टावर के पास पहुंच गया और ऊपर चढ़ना शुरू कर दिया. इस पर ग्रामीणों ने उसे रोकने की कोशिश की और मना किया. लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. इसके बाद करीब 50 फीट ऊंचाई पर जाकर मस्तराम बैठ गया. जिस हाईटेंशन लाइन के टावर पर वो चढ़ा था वहां से 400 केवी की एचटी लाइन गुजरी हुई है. ये करीब 2 फीट दूर से ही किसी भी व्यक्ति को झटका देने के लिए पर्याप्त है. इसके संपर्क में आने के बाद किसी भी व्यक्ति की जान बचना लगभग असंभव है. इस डर से ही किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि वह मस्तराम के पीछे टावर पर चढ़े या उसे रोके.