कोरबा: दो दिन पहले कटघोरा उपजेल में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद उपजेल के भीतर जबरदस्त संक्रमण का फैलाव हुआ है. इसकी पुष्टि खुद कटघोरा खंड के स्वास्थ्य अधिकारी रुद्रपाल सिंह कंवर ने की है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आंकड़े भी बताए. बीएमओ के मुताबिक जिन बंदियों के रिपोर्ट एंटीजन में नेगेटिव पाए गए थे उनका एहतियातन आरटी-पीसीआर सेम्पल जांच के लिए भेजा गया है. आशंका जताई जा रही है कि पॉजिटिव मरीजो की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है.
इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के संक्रमित होने से उपजेल और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बीएमओ ने बताया कि दो दिन पूर्व एक संदिग्ध कैदी को अस्पताल लाया गया था. वह सर्दी-बुखार सरीखे समस्याओं से जूझ रहा था. कोविड जांच में वह पॉजिटिव पाया गया था. इसके तत्काल बाद उपजेल परिसर में कैंप लगाया गया और सभी कैदियों की जांच की गई.
पढ़ें- SPECIAL: घोर नक्सल प्रभावित इलमिड़ी में धान खरीदी केंद्र खुलते ही खिले किसानों के चेहरे
बैरक के अंदर बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर और आइसोलेशन रूम
उपजेल में फिलहाल 168 बंदी मौजूद हैं. जिनमें से 98 कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं निगेटिव आए कैदियों का आरटी-पीसीआर सैंपल भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है. बहरहाल उपजेल के भीतर दो बैरकों का इस्तेमाल क्वॉरेंटाइन सेंटर और आइसोलेशन रूम के तौर पर किया जा रहा है. जहां मरीजों और स्वस्थ कैदियों को अलग-अलग रखा गया है. एक दो दिन के भीतर अधिकारी और कर्मियों की जांच भी की जाएगी.