कोरबा : आरक्षण के बाद अब यह स्पष्ट हो चुका है कि जिला पंचायत में महिला शक्ति का राज होगा. इसके साथ ही जिले के 5 में से 3 जनपद पंचायत में अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं. सोमवार की दोपहर जिला पंचायत में आरक्षण संबंधी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
नगरीय निकाय के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी भी शुरू हो गई है. जिला पंचायत कोरबा का अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है.
क्षेत्र संबंधी जानकारी
- जिला पंचायत कोरबा में 12 निर्वाचन क्षेत्र हैं.
- इस बार पिछड़ा वर्ग का कोई पुरुष जिला पंचायत नहीं पहुंच सकेगा.
- जिले के 12 निर्वाचन क्षेत्र में आठ सीट महिला वर्ग के लिए आरक्षित हैं,
- इसका मतलब यह है कि जिला पंचायत कोरबा में आने वाले 5 वर्षों तक महिला शक्ति का ही राज रहेगा.
- बचे हुए सिर्फ चार निर्वाचन क्षेत्र ही मुक्त होंगे. इनमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 पाली अनारक्षित हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र से किसी भी वर्ग का कोई भी व्यक्ति जिला पंचायत सदस्य बनने चुनाव मैदान पर उतर सकता है.
होता है दलों का समर्थन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होता है, लेकिन जिला पंचायत के चुनाव में ज्यादातर उम्मीदवार राजनैतिक पार्टी की ओर से समर्थित होते हैं. बता दें कि जिला पंचायत कोरबा के अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार की जीत होती रही है, लेकिन प्रदेश में अब कांग्रेस सत्ता में है. ऐसे कांग्रेस चाहेगी कि उनकी पार्टी का समर्थित सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज हो.
जनपद वार्ड की स्थिति
जिले के 5 जनपद पंचायतों में से करतला कटघोरा और पानी महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किया गया है. जबकि कोरबा और पोड़ी उपरोड़ा मुक्त आदिवासी के लिए आरक्षित है. जनपद पंचायत के अध्यक्ष आदिवासी वर्ग के लिए ही आरक्षित होता है. जनपदों में महिला और पुरुष हो सकते हैं, लेकिन उनका वर्ग आदिवासी ही होना चाहिए.
क्षेत्र क्र. जनपद क्षेत्र आरक्षण
- कोरबा ST मुक्त.
- कोरबा SC महिला.
- करतला ST महिला.
- करतला UR महिला.
- कटघोरा UR महिला.
- कटघोरा OBC महिला.
- पाली UR मुक्त.
- पाली ST मुक्त.
- पाली ST महिला.
- पोड़ी उपरोड़ा ST मुक्त.
- पोड़ी उपरोड़ा ST महिला.
- पोड़ी उपरोड़ा ST महिला.