कोरबा : उरगा थाना क्षेत्र के जमनीपाली में हुए हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के कॉल रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने मध्यप्रदेश के सीधी से मनीष कुमार और सूर्य प्रकाश कुशवाहा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उरगा थाना के पास जमनीपाली में एक युवक का शव मिला था. युवक की पहचान आदर्श नगर कुसमुंडा के सोनू कुशवाहा के रुप में हुई थी. शव के पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजन को सौंप दिया गया था. पुलिस ने मृतक के कॉल डिटेल के आधार पर जांच शुरू कर दी थी. सायबर सेल ने मृतक का मोबाइल फोन सीधी में एक्टीव होना पाया. पुलिस ने टीम बनाकर मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर मनीष और सूर्य प्रकाश कुशवाहा से पूछताछ की. दोनों ही पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने हत्या की बात मान ली.
पढ़ें- ट्रक चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
नशे में सिर पर किया वार
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन सोनू से लिफ्ट लेकर दोनों उसके ट्रेलर में खरसिया से चांपा गए. इस बीच तीनों की अच्छी जान पहचान हो गई थी. सोनू का मोबाइल नबंर लेने के बाद दोनों ने उससे संपर्क किया. कोयला खाली करने के बाद तीनों ने शराब पी. नशे में तीनों के बीच पैसे को लेकर बहस होने लगी. मनीष ने गाड़ी में रखे पाना से सोनू के सिर पर वार कर दिया. इसके बाद खुद ट्रेलर चलाकर जमनीपाली पहुंचे, जहां दोनों ने सोनू के सिर पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गई. दोनों ही आरोपियों ने शव खेत में फेंक दिया और वहां से निकल गए. सबूत छिपाने के लिये व्हील पाना और अपने कपड़े को छिपा दिये. मृतक का मोबाईल और 1500 रुपये लेकर वहां से भाग निकले.