कोरबा: जिला पंचायत में 12 मार्च को स्थाई समिति का गठन किया जाएगा. जिला पंचायत के साथ ही जनपद पंचायतों में भी समितियां गठित होंगी. इसके लिए भाजपा और कांग्रेस ने जोड़-तोड़ शुरू कर दी है.
बता दें कि जिला पंचायत में कुल 12 सदस्य हैं. पंचायती राज अधिनियम के तहत इन्हीं सदस्यों में से समितियों के सभापति का मनोनयन किया जाएगा. सहमति नहीं बनने पर चुनाव भी कराया जा सकता है.
वहीं जिला पंचायत में 5 समितियों के सभापति चुने जाते हैं, जबकि सामान्य प्रशासन और स्थाई शिक्षा समिति के अध्यक्ष पहले से ही तय होते हैं. इसलिए संचार, संकर्म, कृषि, महिला, बाल विकास, वन, सहकारिता और उद्योग समिति के लिए सभापति चुने जाएंगे. सभापति के पद पर जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 3 से सदस्य कमला राठिया, क्षेत्र क्रमांक 4 से गोदावरी राठौर, क्षेत्र क्रमांक 9 से गणराज सिंह के साथ ही क्षेत्र क्रमांक 11 से गोंगपा की सदस्य उर्मिला मरकाम का नाम सबसे आगे चल रहा हैं. कांग्रेस की ही एक और सदस्य नीलिमा लहरे का भी नाम सभापति पद के लिए आगे किया गया है.
निर्दलियों की होगी अहम भूमिका
इस बार भाजपा के केवल 3 सदस्य संदीप कुमार, रामेश्वरी जगत और रामनारायण उड़ती ही निर्वाचित हुए हैं शेष सभी कांग्रेस के हैं, जबकि निर्दलीय सदस्य प्रीती कंवर और प्रेम चंद पटेल अभी किसी भी दल से संपर्क नहीं साध पाए हैं. यह दोनों निर्दलीय हैं. सभापति बनने के लिए सदस्यों के साथ ही प्रमुख राजनैतिक दलों ने जोड़-तोड़ शुरू कर दी है, जिसका चुनाव 12 मार्च को होना है. सभापति चयन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रशासन ने भी अपनी ओर से तैयारी पूरी कर रखी है.