कोंडागांव: कोरोना वायरस से निपटने और बचाव के लिए अस्पताल वार्ड के कुछ युवाओं ने नेक पहल की है. युवाओ ने जुगाड़ से एक सैनिटाइजर स्प्रेयर बनाया है, जो कि मार्ग से होकर आने-जाने वाले लोगों को सैनिटाइज करेगा.
बता दें, शादी-विवाह में पार्टी के मुख्य द्वार पर खुशबू फैलाने के लिए एक फैन लगाया जाता है, जिससे इत्र का छिड़काव किया जाता है. युवाओं ने एक ड्रम में सैनिटाइजर डालकर उसके ऊपर फैन को एडजस्ट किया है, जिससे वह आने-जाने वालों को सैनिटाइज करेगा. इस काम के लिए इन युवाओं की खूब सराहना हो रही है.