ETV Bharat / state

कोंडागांव: केशकाल में हुई शांति समिति की बैठक, सद्भावना के साथ त्योहार मनाने की अपील - रक्षाबंधन और बकरीद का त्योहार

कोंडागांव के केशकाल में रक्षाबंधन और बकरीद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान लोगों से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गई.

Shanti samiti meeting held in keshkal
केशकाल में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 12:18 PM IST

कोंडागांव: जिले के केशकाल में रक्षाबंधन और बकरीद को लेकर SDM दीनदयाल मंडावी की अध्यक्षता में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. थाना परिसर में आयोजित बैठक में रक्षाबंधन और बकरीद को लेकर चर्चा की गई.

बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के मद्देनजर शांति और सद्भावना के साथ त्योहार मनाने के लिए सभी से कहा गया. केशकाल SDM दीनदयाल मंडावी ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य सरकार ने धार्मिक आयोजन नहीं करने का निर्देश है. उन्होंने बैठक में शामिल लोगों और धार्मिक संगठनों से अपील करते हुए कहा कि ईदगाह के बजाय अपने-अपने घरों में नमाज पढ़ें, जिस पर सभी ने अपनी सहमति दी.

Shanti samiti meeting
केशकाल के जनलरतिनिधि सहित अन्य हुए शामिल

SDOP अमित पटेल ने कहा कि रक्षाबंधन और बकरीद दोनों त्योहारों के दौरान साफ-सफाई और सांप्रदायिक सौहार्द्र का भी ख्याल रखें. दोनों ही समुदायों के लोग एक-दूसरे की भावनाओं और धार्मिक आस्थाओं का ख्याल रखें.

वरिष्ठ नागरिक सहित जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित

बैठक में तहसीलदार राकेश साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर, CMO नामेश कावड़े, पार्षदगण, दोनों समुदायों के वरिष्ठ नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

त्योहार पर कोरोना वायरस का असर

बता दें कि पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है. महामारी का असर इस साल त्योहारों पर भी पड़ा है. रक्षाबंधन के साथ-साथ बकरीद की रौनक इस साल कोरोना वायरस ने फीकी कर दी है. कोरोना वायरस के सभी गाइडलाइन के अनुसार त्योहार मनाने को कहा गया है. इस दौरान हर तरह की सावधानी बरतने को कहा गया है. सरकार ने प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है.

Shanti samiti meeting held in keshkal
केशकाल में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

कोंडागांव: जिले के केशकाल में रक्षाबंधन और बकरीद को लेकर SDM दीनदयाल मंडावी की अध्यक्षता में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. थाना परिसर में आयोजित बैठक में रक्षाबंधन और बकरीद को लेकर चर्चा की गई.

बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के मद्देनजर शांति और सद्भावना के साथ त्योहार मनाने के लिए सभी से कहा गया. केशकाल SDM दीनदयाल मंडावी ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य सरकार ने धार्मिक आयोजन नहीं करने का निर्देश है. उन्होंने बैठक में शामिल लोगों और धार्मिक संगठनों से अपील करते हुए कहा कि ईदगाह के बजाय अपने-अपने घरों में नमाज पढ़ें, जिस पर सभी ने अपनी सहमति दी.

Shanti samiti meeting
केशकाल के जनलरतिनिधि सहित अन्य हुए शामिल

SDOP अमित पटेल ने कहा कि रक्षाबंधन और बकरीद दोनों त्योहारों के दौरान साफ-सफाई और सांप्रदायिक सौहार्द्र का भी ख्याल रखें. दोनों ही समुदायों के लोग एक-दूसरे की भावनाओं और धार्मिक आस्थाओं का ख्याल रखें.

वरिष्ठ नागरिक सहित जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित

बैठक में तहसीलदार राकेश साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर, CMO नामेश कावड़े, पार्षदगण, दोनों समुदायों के वरिष्ठ नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

त्योहार पर कोरोना वायरस का असर

बता दें कि पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है. महामारी का असर इस साल त्योहारों पर भी पड़ा है. रक्षाबंधन के साथ-साथ बकरीद की रौनक इस साल कोरोना वायरस ने फीकी कर दी है. कोरोना वायरस के सभी गाइडलाइन के अनुसार त्योहार मनाने को कहा गया है. इस दौरान हर तरह की सावधानी बरतने को कहा गया है. सरकार ने प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है.

Shanti samiti meeting held in keshkal
केशकाल में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.