कोंड़ागांव: अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर के सभी पटवारी हड़ताल पर हैं. पटवारी भी 15 मई से एनसीसी ग्राउंड पर हड़ताल कर रहे हैं. शुक्रवार को राजस्व पटवारी संघ के प्रांत अध्यक्ष भागवत कश्यप अपने प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ कोंडागांव पहुंचे. जहां उन्होंने हड़ताल पर बैठे सभी पटवारियों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया.
8 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल जारी: राजस्व पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप ने कहा कि "हमारी 8 सूत्रीय मांगें हैं, जिसके लिए हमने दिसंबर 2020 में चरणबद्ध आंदोलन भी किया था. राजस्व मंत्री के आश्वासन पर हमने आंदोलन को स्थगित किया था. मगर उनके द्वारा ना कोई पहल की गई, ना ही शासन के द्वारा कोई पहल किया गया. इसलिए हम अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं. हमारी 8 सूत्रीय मांगें, जो उस समय थी. वह अभी भी हैं. उसमें प्रमुख रूप से वेतन विसंगति है, राजस्व विभाग में पटवारियों को पदोन्नति मिले, और मुख्यालय निवास बाध्यता को समाप्त करना करने जैसी मांगें हैं. इसके अलावा नक्सल प्रभावित एरिया के साथियों के लिए नक्सल भत्ता, भुइया कार्यक्रम संचालित करने के लिए कंप्यूटर या नेट भत्ता देने की मांग की गई है.
- Chhattisgarh ED Raid: ओपी चौधरी का सीएम भूपेश के बेटे को लेकर ट्वीट, ईडी की कार्रवाई को लेकर पूछे सवाल
- Swami Atmanand School: दोबारा लॉटरी निकालने पर स्कूल में अभिभावकों का हंगामा
- Ambilkapur News: सैकड़ों एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में भाजपा कांग्रेस के कई नेताओं पर FIR
उग्र आंदोलन की चेतावनी: पटवारी संघ का कहना है कि "अपनी मांगों के संबंध में हमने शासन को ज्ञापन दिया है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि शासन जल्द ही हमारे इन मांगों के पक्ष में अपना फैसला देगी. मगर अभी तक हड़ताल को 5 दिन हो गए. वहीं ढाई साल बीतने के बाद भी शासन द्वारा इस पर कोई पहल नहीं किया जा रहा है. जो बहुत ही अफसोस जनक है. हम अभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और आने वाले समय में हम उग्र प्रदर्शन भी करेंगे. रैली निकालेंगे और शांतिपूर्वक अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे."
प्रदेश भर में राजस्व पटवारी संघ का यह आंदोलन जारी है. फिलहाल आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव है. सरकार सभी वर्ग को खुश करने और उनकी मांगों को एक एक कर पूरा करने में लगी है. अब देखना होा कि भूपेश सरकार ने राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ को जो आश्वासन दिया था, उसे वह कब तक पूरा करती है.