कोंडागांव/केशकाल: स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. जिसके तहत केशकाल के शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में विकसित करने के लिए चयनित किया गया है. आवश्यक संसाधनों की पूर्ति के लिए बस्तर कमिश्नर ने जनसहयोग लेने का निर्णय लिया है. इसी के तहत बुधवार को बस्तर संभाग के कमिश्नर जीआर चुरेंद्र केशकाल पहुंचे थे, जहां उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर इस विषय पर चर्चा की.
केशकाल: कलेक्टर ने इंग्लिश मीडियम स्कूल का किया निरीक्षण
बैठक के बाद बस्तर कमिश्नर जी.आर चुरेन्द्र ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश के शासकीय स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था में परिवर्तन लाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है. जिसके लिए आवश्यक संसाधनों की पूर्ति के लिए हमने जनसहयोग लेने का विचार रखा है. चूंकि शिक्षा एक ऐसा विषय है जिसमे शुरू से ही जनसहभागिता मिलने की प्रथा रही है. हम उसी प्रथा को पुनः प्रदेश में लाना चाहते हैं. ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें अपना योगदान दें. यदि कोई भी व्यक्ति अपने किसी परिजन के स्मृति में विद्यालय का एक कमरा बनाना चाहता है तो उसे हमारी ओर से स्वीकृति दी जाएगी.