ETV Bharat / state

शहीद स्मृति दिवस पर पुलिस की नेक पहल, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

पुलिस शहीद स्मृति दिवस के मौके पर केशकाल के बांसकोट में पुलिस ने शहीद परिवार के लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इसके साथ ही जरूरतमंदों को शॉल भेंट किया गया.

police Distribute clothes to the needy
जरूरतमंद को कपड़े बांटती पुलिस
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 7:39 PM IST

बांसकोट/केशकाल: पुलिस शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस की अनोखी पहल दिखाई दी. कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर बांसकोट पुलिस ने शहीदों के घर जाकर उनके परिवार वालों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा और श्रीफल के साथ शॉल भेंट की.

बांसकोट चौकी प्रभारी प्रमोद कतलम ने बताया कि शहादत दिवस के अवसर पर चौकी क्षेत्र में आने वाले 16 ग्राम पंचायतों के जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटा गया. पुलिस की इस पहल की लोग खूब सराहना कर रहे है. पुलिस की इस पहल से प्रभावित होकर व्यापारी हरिश बाफना ने भी ठंड को देखते हुए 10 कंबल हमेशा अपने साथ रखने की बात कही है ताकी वक्त पर जरूरतमंदों की मदद की जा सके.

लोगों से किया जरूरतमंदों की मदद करने का आग्रह

थाना प्रभारी ने आम लोगों से भी जरूरतमंदों की मदद करने का आग्रह किया है. बता दें कि देशभर में 21 अक्टूबर को पुलिस जवानों की शहादत के रूप में पुलिस स्मृति शहीद दिवस मनाया जाता है. देश हित और जनता की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले जवानों को इस दिन याद किया जाता है. 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में देश की सुरक्षा की पहली कतार में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना ने घात लगाकर हमला कर दिया था. इस लड़ाई में 10 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने अपना बलिदान दिया था. जिसे हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाता है.

पढ़ें: पुलिस स्मृति दिवस: सुनाए जा रहे शहीदों के कुर्बानी के किस्से

पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर के माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल अनसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और डीजीपी डीएम अवस्थी भी मौजूद रहे. सभी लोगों ने शहीद जवानों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान शहीद परिवार के सदस्यों की आंखों से आंसू छलक पड़े. कोई अपने बेटे, कोई पिता तो कोई पति की तस्वीर पर माला चढ़ाते हुए रो पड़ा. कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने शहीद हुए 25 पुलिसकर्मियों के परिवारवालों से मुलाकात की.

बांसकोट/केशकाल: पुलिस शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस की अनोखी पहल दिखाई दी. कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर बांसकोट पुलिस ने शहीदों के घर जाकर उनके परिवार वालों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा और श्रीफल के साथ शॉल भेंट की.

बांसकोट चौकी प्रभारी प्रमोद कतलम ने बताया कि शहादत दिवस के अवसर पर चौकी क्षेत्र में आने वाले 16 ग्राम पंचायतों के जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटा गया. पुलिस की इस पहल की लोग खूब सराहना कर रहे है. पुलिस की इस पहल से प्रभावित होकर व्यापारी हरिश बाफना ने भी ठंड को देखते हुए 10 कंबल हमेशा अपने साथ रखने की बात कही है ताकी वक्त पर जरूरतमंदों की मदद की जा सके.

लोगों से किया जरूरतमंदों की मदद करने का आग्रह

थाना प्रभारी ने आम लोगों से भी जरूरतमंदों की मदद करने का आग्रह किया है. बता दें कि देशभर में 21 अक्टूबर को पुलिस जवानों की शहादत के रूप में पुलिस स्मृति शहीद दिवस मनाया जाता है. देश हित और जनता की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले जवानों को इस दिन याद किया जाता है. 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में देश की सुरक्षा की पहली कतार में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना ने घात लगाकर हमला कर दिया था. इस लड़ाई में 10 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने अपना बलिदान दिया था. जिसे हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाता है.

पढ़ें: पुलिस स्मृति दिवस: सुनाए जा रहे शहीदों के कुर्बानी के किस्से

पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर के माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल अनसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और डीजीपी डीएम अवस्थी भी मौजूद रहे. सभी लोगों ने शहीद जवानों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान शहीद परिवार के सदस्यों की आंखों से आंसू छलक पड़े. कोई अपने बेटे, कोई पिता तो कोई पति की तस्वीर पर माला चढ़ाते हुए रो पड़ा. कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने शहीद हुए 25 पुलिसकर्मियों के परिवारवालों से मुलाकात की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.