कोंडागांव: फरसगांव पुलिस ने 245 किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है. फरसगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 9 अक्टूबर को थाने के पास नाकाबंदी कर जगदलपुर की ओर से आ रही एक सफेद रंग की पिकअप वाहन में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ की गई. आरोपियों ने अपना नाम मुकेश दुग्गल और मोनू बैबिआन बताया, जो हरियाणा के रहने वाले है.
तलाशी के दौरान पिकअप के पीछे ट्राली में छुपाकर रखे 10 सफेद रंग की बोरी के अंदर भूरे रंग के टेप से लपेटा हुआ 49 पैकेट गांजा मिला. कुल 245 किलो 340 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 1 मोबाइल, 1 ड्राईविंग लायसेंस, 1900 रुपये नकद भी बरामद किया गया है. आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि वे गांजा ओडिशा से लेकर बेचने के लिए हरियाणा के जिंद जा रहे थे. जिसकी अनुमानित कीमत 12,26,700 रुपये बताई जा रही है.
पढ़ें-केशकाल: नाबालिग की रहस्यमयी मौत, 2 महीने बाद पिता का आत्महत्या मानने से इनकार
आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज
आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कार्रवाई में निरीक्षक विनोद कुमार साहू, दिनेश ठाकुर, प्रधान आरक्षक आसमन मरकाम, आरक्षक कृष्ण कुमार सोनवानी, कृष्ण कुमार साहू, सलीम तिग्गा, मनोज वट्टी, सहायक आरक्षक किरण नेताम की भूमिका अहम रही.