केशकाल: कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर कोंडागांव यातायात पुलिस और केशकाल पुलिस ने मंगलवार को केशकाल में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. लोगों को यातायात नियमों से जागरूक कराने के उदेश्य से पुलिस ने आमचो यातायात चो गोठ नाम से अभियान चलाया है. साथ ही हाट बाजार में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को पुलिस ने मास्क भी वितरित किए.
पढ़ें: कांग्रेस की जीत पर बोले मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मरवाही में हुई नए युग की शुरुआत
इस अभियान के तहत उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) निकिता तिवारी, यातायात प्रभारी उप निरीक्षक रविशंकर पांडेय और केशकाल पुलिस की टीम ने केशकाल के साप्ताहिक बाजार से अभियान की शुरुआत की . यहां बाजार में होर्डिंग लगाकर यातायात संकेत और नियमों की जानकारी आमजन को दी गई. साथ ही नागरिकों को बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और उनसे बचने के उपाय बताए गए हैं.
पढ़ें: जशपुर: स्कूल जाने के रास्ते में ग्रामीणों ने खोदा गढ्ढा, बच्चे और शिक्षक झेल रहे परेशानी
बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों की मदद
उक्त अभियान में न केवल यातायात नियमों की जानकारी दी गई बल्कि इसके साथ ही उपस्थित नागरिकों को मास्क वितरित कर आगामी दीवाली त्योहार में कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया गया. स्वच्छता का ध्यान रखकर सुरक्षित दीपावली मनाने की अपील भी की गई है.
साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी से बचने के संबंध में जानकारी
उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) निकिता तिवारी ने लाउड स्पीकर के माध्यम से बाजार में आए लोगों को जिले में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों और ऑनलाइन ठगी के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी है. साथ ही यह बताया कि यदि लॉटरी लगने, नौकरी लगवाने, बैंक विवरण मांगने को लेकर किसी प्रकार का भी कॉल आये तो उन्हें कोई निजी जानकारी न देते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दें. साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें.