ETV Bharat / state

कोंडागांव: संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन - संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ

छत्तीसगढ़ सरकार ने जनघोषणा पत्र में प्रेरकों को जल्द से जल्द नियमित कर रोजगार देने के वादे किए थे. वादे पूरे नहीं होने से नाराज संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ अनिश्चिकालीन धरना-प्रदर्शन पर बैठा है.

Indefinite strike
संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ का प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 12:55 PM IST

कोंडागांव: केशकाल के रावणभाठा मैदान में संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ के सदस्यों ने अनिश्चिकालीन धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जनघोषणा पत्र में प्रेरकों को जल्द से जल्द नियमित कर रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन सरकार सत्ता में आने के बाद अपने वादों को भूल गई. अब जब तक सरकार मांगें पूरी नहीं करेगी, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.

संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ का प्रदर्शन

कोरबा: भाजपा पार्षदों ने निगम कार्यालय के सामने किया धरना-प्रदर्शन

सत्ता में आते ही वादा भूली कांग्रेस सरकार

जिलाध्यक्ष संपत सेठिया ने कहा कि पिछली सरकार ने वर्ष 2018 में संघर्षशील प्रेरक पंचायत संघ को कार्यमुक्त कर दिया था. वादा करने के बाद भी आज तक प्रेरकों को न तो नियमित किया गया है और न ही रोजगार दिया गया है.

25 फरवरी को किया था एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन

25 फरवरी को प्रेरकों ने एकदिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन और रैली निकालकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन सौंपने के बाद भी प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली.

बालोदः बीजेपी महिला और आदिवासी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन


रोजगार नहीं होने से हो रही है आर्थिक और मानसिक दिक्कतें

संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष संपत सेठिया ने बताया कि आज तक हम दरबदर घूम रहे हैं. अपना जीवनयापन करने में आर्थिक, मानसिक के साथ साथ विभिन्न प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

विनीता देवांगन ने कहा कि हम निरन्तर प्रयास कर रहे हैं कि सरकार हमारी मांगों को सुने. वर्तमान में रोजगार न होने के कारण न तो हम घर चला पा रहे हैं और न तो बच्चों का पालन-पोषण कर पा रहे हैं. सरकार से आग्रह है कि हमारी मांगों को पूरा कर हमें रोजगार दिया जाए.

कोंडागांव: केशकाल के रावणभाठा मैदान में संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ के सदस्यों ने अनिश्चिकालीन धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जनघोषणा पत्र में प्रेरकों को जल्द से जल्द नियमित कर रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन सरकार सत्ता में आने के बाद अपने वादों को भूल गई. अब जब तक सरकार मांगें पूरी नहीं करेगी, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.

संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ का प्रदर्शन

कोरबा: भाजपा पार्षदों ने निगम कार्यालय के सामने किया धरना-प्रदर्शन

सत्ता में आते ही वादा भूली कांग्रेस सरकार

जिलाध्यक्ष संपत सेठिया ने कहा कि पिछली सरकार ने वर्ष 2018 में संघर्षशील प्रेरक पंचायत संघ को कार्यमुक्त कर दिया था. वादा करने के बाद भी आज तक प्रेरकों को न तो नियमित किया गया है और न ही रोजगार दिया गया है.

25 फरवरी को किया था एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन

25 फरवरी को प्रेरकों ने एकदिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन और रैली निकालकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन सौंपने के बाद भी प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली.

बालोदः बीजेपी महिला और आदिवासी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन


रोजगार नहीं होने से हो रही है आर्थिक और मानसिक दिक्कतें

संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष संपत सेठिया ने बताया कि आज तक हम दरबदर घूम रहे हैं. अपना जीवनयापन करने में आर्थिक, मानसिक के साथ साथ विभिन्न प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

विनीता देवांगन ने कहा कि हम निरन्तर प्रयास कर रहे हैं कि सरकार हमारी मांगों को सुने. वर्तमान में रोजगार न होने के कारण न तो हम घर चला पा रहे हैं और न तो बच्चों का पालन-पोषण कर पा रहे हैं. सरकार से आग्रह है कि हमारी मांगों को पूरा कर हमें रोजगार दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.