कोंडागांव: जिले के NH 30 स्थित चिखलपुटी गांव के पास मंगलवार को कार और बाइक की आपस में टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार दो युवकों में से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक बाइक चालक ओमप्रकाश पराशर अपने साथी मनोज नेताम के साथ ग्राम कुसमा से अपने घर करंजी कोकोड़ी की ओर जा रहा था.
पीछे बैठे साथी की हुई मौत
इसी बीच जंगल के रास्ते से चिखलपुटी के पास अचानक बिना देखे NH 30 पर बाइक लेकर चढ़ गए और सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे पीछे बैठे मनोज नेताम की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कार जगदलपुर से कोंडागांव आ रही थी.
घायल शख्स को जगदलपुर रेफर किया गया
घटना में बाइक चालक ओमप्रकाश पराशर को गंभीर चोटें आई हैं. जिसे मौके पर पहुंची कोंडागांव पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. घायल की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल से जगदलपुर अस्पताल रेफर किया गया है.
कार चालक मौके से फरार
घटना के तुरंत बाद कार चालक फरार हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोंडागांव पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है. पुलिस ने मर्ग कायम कर कार चालक को पड़कने में जुट गई है.
पोस्मार्टम के बाद सौंपा जाएगा शव
मृतक मनोज नेताम की उम्र 20 साल थी. मनोज करंजी कोकोड़ी का रहने वाला था. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.