ETV Bharat / state

कोंडागांव के फरसगांव नगर पंचायत को मिला ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा - ओडीएफ पर सर्वेक्षण

कोंडागांव जिले के फरसगांव नगर पंचायत को ओडीएफ प्लस-प्लस (डबल प्लस) का दर्जा मिला है. आईक्यूवीआईए की टीम अभी दो महीने पहले ही इसका सर्वे करने आई थी. इसके बाद फरसगांव नगर पंचायत को ओडीएफ++ का दर्जा मिला है.

Nagar Panchayat Farsgaon
नगर पंचायत फरसगांव
author img

By

Published : May 6, 2021, 6:26 PM IST

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में 169 नगर निकाय में से 57 नगर निकाय का सूची जारी कर दी गई है. जिसमें कोंडागांव जिले में नगर पंचायत फरसगांव को ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा दिया गया है. फरसगांव नगर पंचायत को ओडीएफ++ का दर्जा मिला है. आईक्यूवीआईए की टीम अभी दो महीने पहले ओडीएफ पर सर्वेक्षण करने आई थी. इसके बाद फरसगांव नगर पंचायत को ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा मिला है.

भिलाई को तीसरी बार मिला ओडीएफ प्लस प्लस का खिताब

इन कसौटियों पर खड़ा उतरा अपना फरसगांव

सर्वे टीम ने वार्डों में जाकर शौचालयों का निरीक्षण किया था. इनमें शौचालय साफ, बहुत अच्छे एवं बेहतरीन मिले थे. नगरवासियों का फीडबैक भी लिया गया था. इन सुविधाओं के आधार पर नगर पंचायत फरसगांव को ओडीएफ प्लस प्लस का प्रमाण पत्र जारी किया गया. नगर पंचायत फरसगांव को ओडीएफ प्लस प्लस की दर्जा मिलने से उच्च अधिकारियों ने नगर निकाय कर्मचारियों को बधाई दी है.

कोंडागांव में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी, जागरूकता सभाओं में जुट रही भीड़

6,306 है फरसगांव की आबादी

नगर पंचायत फरसगांव को ओडीएफ प्लस प्लस के मानकों पर कसा गया. पिछले दिनों में सर्वेक्षण टीम द्वारा तय मानकों के आधार पर नगर पंचायत फरसगांव के सुविधाओं का मूल्यांकन हुआ. नगर पंचायत की आबादी करीब 6,306 है. पंचायत में 15 वार्ड हैं. एक सार्वजनिक शौचालय है. यहां कूड़ा संग्रहण की सेवा ठीक है.

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में 169 नगर निकाय में से 57 नगर निकाय का सूची जारी कर दी गई है. जिसमें कोंडागांव जिले में नगर पंचायत फरसगांव को ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा दिया गया है. फरसगांव नगर पंचायत को ओडीएफ++ का दर्जा मिला है. आईक्यूवीआईए की टीम अभी दो महीने पहले ओडीएफ पर सर्वेक्षण करने आई थी. इसके बाद फरसगांव नगर पंचायत को ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा मिला है.

भिलाई को तीसरी बार मिला ओडीएफ प्लस प्लस का खिताब

इन कसौटियों पर खड़ा उतरा अपना फरसगांव

सर्वे टीम ने वार्डों में जाकर शौचालयों का निरीक्षण किया था. इनमें शौचालय साफ, बहुत अच्छे एवं बेहतरीन मिले थे. नगरवासियों का फीडबैक भी लिया गया था. इन सुविधाओं के आधार पर नगर पंचायत फरसगांव को ओडीएफ प्लस प्लस का प्रमाण पत्र जारी किया गया. नगर पंचायत फरसगांव को ओडीएफ प्लस प्लस की दर्जा मिलने से उच्च अधिकारियों ने नगर निकाय कर्मचारियों को बधाई दी है.

कोंडागांव में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी, जागरूकता सभाओं में जुट रही भीड़

6,306 है फरसगांव की आबादी

नगर पंचायत फरसगांव को ओडीएफ प्लस प्लस के मानकों पर कसा गया. पिछले दिनों में सर्वेक्षण टीम द्वारा तय मानकों के आधार पर नगर पंचायत फरसगांव के सुविधाओं का मूल्यांकन हुआ. नगर पंचायत की आबादी करीब 6,306 है. पंचायत में 15 वार्ड हैं. एक सार्वजनिक शौचालय है. यहां कूड़ा संग्रहण की सेवा ठीक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.