ETV Bharat / state

कोंडागांव: PCC चीफ मोहन मरकाम ने नगर पालिका कर्मियों का किया सम्मान

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रमुख मोहन मरकाम ने कोरोना संक्रमण के विपरित दौर में भी शहर की सफाई व्यवस्था और अन्य सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए नगर पालिका के कर्मियों का सम्मान किया.

MLA Mohan Markam honored municipality workers
नगर पालिका कर्मियों का किया सम्मान
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 7:09 PM IST

कोंडागांव: विधायक और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रमुख मोहन मरकाम ने कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान सेवा देने वाले नगर पालिका के स्वच्छता कर्मियों प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान किया है. नगर पालिका के स्वच्छता कर्मियों ने कोरोना संक्रमण के विपरित दौर में भी शहर की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया था. प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी कोरोना काल के दौरान व्यवस्थाओं को संभाला था.

Municipality workers honor
नगर पालिका कर्मियों का सम्मान

पढ़ें: दिवाली के पहले बुलाया जा सकता है विधानसभा का विशेष सत्र, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दिए संकेत

विधायक मोहन मरकाम ने कोरोना वाॅरियर्स के रूप में किये गये कार्यों को याद करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन में जब हर व्यक्ति अपने घर से निकलने में भी कतरा रहा था, ऐसे समय में नगर में स्वच्छता और पेयजल जैसी व्यस्थाओं को निर्बाध और सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिए नगरपालिका के सभी कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डाल कर एक योद्धा की तरह रोज घरों से निकलकर लोगों की सेवा में लगे हुए थे. तीन सौ नगरपालिका कर्मियों को सम्मान के रूप में PCC चीफ मोहन मरकाम ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह दिया है.
पार्षद तरूण गोलछा ने भी नगर पालिका कर्मियों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि नगर पालिका कर्मियों ने आपदा काल में मानवता का प्रदर्शन करते हुए नगर की सीमा के बाहर जहां भी स्वच्छता की आवश्यकता थी. वहां अपनी सेवाएं दी हैं. इसके लिए सम्पूर्ण नगर पालिका कर्मी सम्मान के पात्र हैं.
4 कर्मचारी संक्रमित फिर भी जारी रही सेवाएं

कोरोना काल के दौरान कार्य करते हुए नगर पालिका के चार कर्मी कोरोना से संक्रमित भी हुए, लेकिन उन्होंने हौसला रखते हुए निरंतर सेवाएं जारी रखी. इस समारोह में विधायक ने तीन सौ कर्मियों को सम्मानित किया. जिसमें स्वच्छता दीदियां, स्वच्छताकर्मी, पम्प ऑपरेटर, वाहन चालक, मेकेनिक, फिटर, नगर पालिका के प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित थे.

कोंडागांव: विधायक और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रमुख मोहन मरकाम ने कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान सेवा देने वाले नगर पालिका के स्वच्छता कर्मियों प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान किया है. नगर पालिका के स्वच्छता कर्मियों ने कोरोना संक्रमण के विपरित दौर में भी शहर की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया था. प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी कोरोना काल के दौरान व्यवस्थाओं को संभाला था.

Municipality workers honor
नगर पालिका कर्मियों का सम्मान

पढ़ें: दिवाली के पहले बुलाया जा सकता है विधानसभा का विशेष सत्र, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दिए संकेत

विधायक मोहन मरकाम ने कोरोना वाॅरियर्स के रूप में किये गये कार्यों को याद करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन में जब हर व्यक्ति अपने घर से निकलने में भी कतरा रहा था, ऐसे समय में नगर में स्वच्छता और पेयजल जैसी व्यस्थाओं को निर्बाध और सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिए नगरपालिका के सभी कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डाल कर एक योद्धा की तरह रोज घरों से निकलकर लोगों की सेवा में लगे हुए थे. तीन सौ नगरपालिका कर्मियों को सम्मान के रूप में PCC चीफ मोहन मरकाम ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह दिया है.
पार्षद तरूण गोलछा ने भी नगर पालिका कर्मियों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि नगर पालिका कर्मियों ने आपदा काल में मानवता का प्रदर्शन करते हुए नगर की सीमा के बाहर जहां भी स्वच्छता की आवश्यकता थी. वहां अपनी सेवाएं दी हैं. इसके लिए सम्पूर्ण नगर पालिका कर्मी सम्मान के पात्र हैं.
4 कर्मचारी संक्रमित फिर भी जारी रही सेवाएं

कोरोना काल के दौरान कार्य करते हुए नगर पालिका के चार कर्मी कोरोना से संक्रमित भी हुए, लेकिन उन्होंने हौसला रखते हुए निरंतर सेवाएं जारी रखी. इस समारोह में विधायक ने तीन सौ कर्मियों को सम्मानित किया. जिसमें स्वच्छता दीदियां, स्वच्छताकर्मी, पम्प ऑपरेटर, वाहन चालक, मेकेनिक, फिटर, नगर पालिका के प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.