ETV Bharat / state

Kondagaon Crime News : मत्स्य विभाग के अकाउंटेंट ने करोड़ों का किया गबन, ट्रे़डिंग में गवाएं सारे पैसे ,शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

Kondagaon Crime News कोंडागांव पुलिस ने शासकीय पैसों का गबन करने वाले अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मत्स्य विभाग के दो खातों से पैसे फर्जी साइन के जरिए अपने खातों में ट्रांसफर किए. इसके बाद ऑनलाइन ट्रेडिंग में हार गया. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया है.

Kondagaon Crime News
मत्स्य विभाग के अकाउंटेंट ने करोड़ों का किया गबन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 2, 2023, 8:00 PM IST

मत्स्य विभाग में गबन !

कोंडागांव : पुलिस ने करोड़ों की हेरा फेरी मामले में मत्स्य विभाग के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मत्स्य विभाग में सहायक ग्रेड 2 के कर्मचारी संजय गढ़पाले ने शासकीय राशि का दुरुपयोग किया है. आरोपी संजय गढ़पाले ने एक करोड़ 25 लाख रुपयों का पहले गबन किया. इसके बाद सारे पैसे ऑनलाइन ट्रेडिंग में खपाए. शिकायत के बाद कोंडागांव पुलिस ने आरोपी संजय गढ़पाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

कोंडागांव एसडीओपी निमितेश सिंह परिहार ने बताया कि संजय गढ़पाले सहायक संचालक मछली पालन कार्यालय कोंडागांव सहायक ग्रेड 2 के पद पर था. जिसके पास सहायक संचालक मछली पालन कार्यालय नारायणपुर का भी अतिरिक्त प्रभार था.गढ़पाले दोनों ही जगहों के अकाउंट्स का काम देखता था.

'' पोस्टिंग के दौरान साल 2022 से 2023 के बीच सहायक संचालक मछली पालन कोंडागांव के शासकीय खाते से करीबन 43 लाख 74 हजार 794 का गबन किया.इसके बाद सहायक संचालक मछली पालन नारायणपुर के खाते से 81 लाख 84200 भी संजय गढ़पाले ने निकाले. दोनों ही जगहों की रकम 1 करोड़ 25 लाख 58 हजार 994 की रकम का गबन हुआ.इस रकम को संजय गढ़पाले ने शासकीय चेक पर मानसिंह कमल के फर्जी साइन की मदद से निकाला था.इसके बाद राशि को निजी खातों में ट्रांसफर कर लिया.''निमितेश सिंह परिहार, SDOP कोंडागांव


मत्स्य विभाग ने पुलिस में की थी शिकायत : मत्स्य विभाग ने शासकीय राशि के गबन और अनियमितता की शिकायत पुलिस में की थी. जिसकी जांच पुलिस ने शुरु की.जांच में पुलिस ने पाया कि संजय गढ़पाले के खातों में पैसे ट्रांसफर हुए और निकाले गए हैं.जिसके बाद संजय गढ़पाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

Child Died Due To Drown In Bhilai: भिलाई में दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत
Road Accident In Sakti: सक्ती में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ड्राइवर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पति पत्नी की मौत
Raigarh News: रायगढ़ के स्टील प्लांट में हादसा, एक मजदूर की मौत

पैसों का आरोपी ने क्या किया ? : पुलिस के मुताबिक संजय गढ़पाले ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया है कि उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग की लत थी.इसी वजह से उसने सरकारी पैसों का गबन किया और एक करोड़ से ज्यादा राशि गवां दी. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लाख नकदी, ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए इस्तेमाल किए गए डेस्कटॉप कंप्यूटर, मोबाइल और 5 अलग-अलग बैंकों के पासबुक जप्त किए हैं.

मत्स्य विभाग में गबन !

कोंडागांव : पुलिस ने करोड़ों की हेरा फेरी मामले में मत्स्य विभाग के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मत्स्य विभाग में सहायक ग्रेड 2 के कर्मचारी संजय गढ़पाले ने शासकीय राशि का दुरुपयोग किया है. आरोपी संजय गढ़पाले ने एक करोड़ 25 लाख रुपयों का पहले गबन किया. इसके बाद सारे पैसे ऑनलाइन ट्रेडिंग में खपाए. शिकायत के बाद कोंडागांव पुलिस ने आरोपी संजय गढ़पाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

कोंडागांव एसडीओपी निमितेश सिंह परिहार ने बताया कि संजय गढ़पाले सहायक संचालक मछली पालन कार्यालय कोंडागांव सहायक ग्रेड 2 के पद पर था. जिसके पास सहायक संचालक मछली पालन कार्यालय नारायणपुर का भी अतिरिक्त प्रभार था.गढ़पाले दोनों ही जगहों के अकाउंट्स का काम देखता था.

'' पोस्टिंग के दौरान साल 2022 से 2023 के बीच सहायक संचालक मछली पालन कोंडागांव के शासकीय खाते से करीबन 43 लाख 74 हजार 794 का गबन किया.इसके बाद सहायक संचालक मछली पालन नारायणपुर के खाते से 81 लाख 84200 भी संजय गढ़पाले ने निकाले. दोनों ही जगहों की रकम 1 करोड़ 25 लाख 58 हजार 994 की रकम का गबन हुआ.इस रकम को संजय गढ़पाले ने शासकीय चेक पर मानसिंह कमल के फर्जी साइन की मदद से निकाला था.इसके बाद राशि को निजी खातों में ट्रांसफर कर लिया.''निमितेश सिंह परिहार, SDOP कोंडागांव


मत्स्य विभाग ने पुलिस में की थी शिकायत : मत्स्य विभाग ने शासकीय राशि के गबन और अनियमितता की शिकायत पुलिस में की थी. जिसकी जांच पुलिस ने शुरु की.जांच में पुलिस ने पाया कि संजय गढ़पाले के खातों में पैसे ट्रांसफर हुए और निकाले गए हैं.जिसके बाद संजय गढ़पाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

Child Died Due To Drown In Bhilai: भिलाई में दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत
Road Accident In Sakti: सक्ती में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ड्राइवर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पति पत्नी की मौत
Raigarh News: रायगढ़ के स्टील प्लांट में हादसा, एक मजदूर की मौत

पैसों का आरोपी ने क्या किया ? : पुलिस के मुताबिक संजय गढ़पाले ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया है कि उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग की लत थी.इसी वजह से उसने सरकारी पैसों का गबन किया और एक करोड़ से ज्यादा राशि गवां दी. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लाख नकदी, ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए इस्तेमाल किए गए डेस्कटॉप कंप्यूटर, मोबाइल और 5 अलग-अलग बैंकों के पासबुक जप्त किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.