बड़ेराजपुर/केशकाल: केशकाल विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम इन दिनों लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी बीच विधायक ने नवीन ग्राम पंचायत रामपुर में ग्राम पंचायत कार्यालय के लिए भूमिपूजन किया. इसके बाद विधायक ने धामनपुरी से कोरगांव तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य का भी जायजा लिया.
सड़क निर्माण कार्य का लिया जायजा
भूमिपूजन के बाद विधायक ने बड़ेराजपुर ब्लॉक के अंतर्गत धामनपुरी से कोरगांव मार्ग में चल रहे सड़क निर्माण का भी जायजा लिया. साथ ही ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य करने के निर्देश भी दिए. इस दौरान ग्राम के सरपंच कनेश्वरी नेताम, उपसरपंच मनसा राम मरकाम, पंच चमरीन बाई, प्रकाश साहू, सतन मरकाम, फुलमत मण्डावी, सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
पढ़ें : SPECIAL: इंक्रीमेंट रोकने पर नाराजगी, अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने दी आंदोलन की चेतावनी
नियमों का पालन करने की अपील
विधायक सन्तराम नेताम ने ग्रामवासियों को बताया कि 'कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे रोकने के लिए हम सभी को आगे आना पड़ेगा. इसके लिए हम सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा. बिना मास्क लगाए घर से बाहर नहीं निकलना है. अन्य राज्य व जिले से कोई भी व्यक्ति गांव में आता है तो इसकी जानकारी प्रशासन को देना है. इस तरह से कोरोना से बचा जा सकता है'.
सड़क निर्माण से रोजगार का अवसर
विधायक ने बताया कि वर्तमान में हम ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इस सड़क निर्माण के कार्य से लॉक डाउन के दौरान भी गांव के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.