कोंडागांव/केशकाल: केशकाल गैंगरेप-सुसाइड केस पर सियासत तेज है. इस घटना के बाद से बीजेपी, कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े कर रही है तो कांग्रेस बीजेपी पर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है. केशकाल विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की है. उन्होंने पीड़िता के परिवार से मिलकर भरोसा दिलाया है कि इस मामले में उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. इस केस के आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
संतराम ने बीजेपी सांसद मोहन मंडावी पर बोला हमला
सोमवार को कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने केशकाल में पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी. इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप की घटना को छोटी और बनावटी कहा. मोहन मंडावी के इस बयान को आधार बनाकर संतराम नेताम ने उन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि इस प्रकार की बयानबाजी उनकी छोटी मानसिकता को दर्शाती है.
पढ़ें- केशकाल गैंगरेप केस: बीजेपी-कांग्रेस और आप में शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का नया दौर
बीजेपी कर रही राजनीति
संतराम नेताम ने कहा कि केशकाल में युवती के साथ हुई घटना दुखद है. नेताम ने कहा कि वे हमेशा से पीड़ित परिवार के साथ हैं. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने कभी उस क्षेत्र में कदम तक नहीं रखा था और अब घटना हुई है तो बीजेपी के लोग पीड़ित परिवार को झूठा दिलासा देने पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में पीड़ित परिवार की मदद करने और न्याय दिलाने में कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से सक्षम हैं.