कोंडागांव: जिले में जल जीवन मिशन के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके तहत जवन जीवन रथ को रवाना किया गया. जिला पंचायत अध्यक्ष देवचन्द मातलाम और कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जल जीवन रथ को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया. रथ अगले 1 महीने में जिले के विभिन्न गांव में जाकर जल जीवन मिशन के सबंध में जागरूकता का प्रचार-प्रसार करेगा. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य और विभागीय अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे.
इस मिशन के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के अंत तक जिले के प्रत्येक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन दिया जाएगा. कोंडागांव में 5 विकास खंड में यह कनेक्शन दिया जाएगा. घरेलू नल कनेक्शन दिए जाने की योजना तीन घटकों में बनाई गई है.
नल कनेक्शन से जुड़े तथ्य
- रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय येाजना
- एकल ग्रामयोजना
- समूह जल प्रदाय योजना
रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना
रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय येाजना के तहत 94 गांवों में कनेक्शन दिया जाएगा. इसके तहत आवश्यकतानुसार सुधार कार्य कर पाइल लाइन और उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण किया जाएगा.
एकल ग्राम योजना
एकल ग्राम योजना के तहत 459 ग्रामों में जहां कोई भी नलजल योजना संचालित नहीं है. वहां उपयुक्त भू-जल स्त्रोत को चयन कर सोलर पम्प आधारित और पावर पम्प आधारित कनेक्शन दिए जाएंगे.
समूह जल प्रदाय योजना
समूह (एक से अधिक ग्राम) जल प्रदाय योजना के तहत 23 ग्रामो में सतही स्रोत आधारित (कोसारटेडा डेम) जलप्रदाय योजना तैयार की गई है. 6 हजार 276 ग्रामीण परिवारों को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा.
01 मार्च को जल जीवन समिति की बैठक
जल जीवन मिशन में वर्ष जून 2021 तक 10 रेट्रोफिटिंग योजना के अंतर्गत 3578 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन दिए जाएंगे. इसके अलावा 66 एकल गांव में 8 हजार नल कनेक्शन दिए जाने की बात चल रही है. इस कार्य के लिए टेंडर मंगाए जा चुके हैं.