ETV Bharat / state

कोंडागांव में स्वच्छ भारत मिशन को पलीता, 2 साल में निर्माण के बाद भी नहीं बन पाए 215 शौचालय - स्वच्छ भारत मिशन

कोंडागांव में स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission in Kondagaon) के तहत शौचालय के निर्माण कार्य में लापरवाही (Negligence in construction work of toilet) का मामला सामने आया है. यहां तीन साल में करीब 215 शौचालयों के निर्माण का कार्य अधूरा है.

kondagaon
स्वच्छ भारत मिशन को पलीता
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 6:09 PM IST

कोंडागांव: कोंडागांव (kondagaon) में स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) के कार्यों में बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ है. यहां 2 साल में निर्माण कार्य करने के बाद भी 215 शौचालयों का निर्माण कार्य अधूरा (Construction work of 215 toilets incomplete) है. सिर्फ 42 शौचालय ही बन पाए हैं. पूरा मामला ग्राम पंचायत दहिकोंगा (Gram Panchayat Dahikonga) का है जो रायपुर-जगदलपुर के एनएच 30 के किनारे बसा है. यहां वर्ष 2019-20 में एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण SBM और पंचायत द्वारा किया जाना था. जिसकी कुल लागत राशि 2 लाख में से 1 लाख 80 हजार रुपबये SBM द्वारा एवं 20 हजार रुपये पंचायत द्वारा दिया जाना था. इस शौचालय को 3 महीने में पूरा किया जाना था. लेकिन साल 2019 से लेकर अब तक इस शौचालय के निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका है. इस संबंध में ग्रामीणों ने कुछ भी जानकारी होने से मना कर दिया. सभी संशय की स्थिति में थे कि आखिर क्यों ग्राम के मुख्य चौराहे पर बनाया जा रहा सामुदायिक शौचालय अब तक नहीं बन पाया है.

कोंडागांव में स्वच्छ भारत मिशन को पलीता

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 500 राइस मिल बंद होने के कगार पर: भूपेश बघेल

ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया आरोप

ग्राम के लालूराम बघेल ने भी कहा कि काफी समय से यह सामुदायिक शौचालय अधूरा पड़ा है. जिम्मेदार भी कुछ नहीं बता रहे. सामुदायिक शौचालय ग्राम के मुख्य चौराहे पर बन रहा था. पूर्ण होने पर आमजनों के उपयोग हेतू काम आता पर न जाने क्यों अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया. वहीं ग्राम के वर्तमान में पदस्थ सचिव ने कुछ भी जानकारी न होने की बात कही और सरपंच ने मौन साध लिया एवं पंच-उपसरपंच ने इस संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की है.

कोंडागांव में स्वच्छ भारत मिशन फेल

सीईओ ने कही जांच की बात

इस मामले में जब जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश पांडे (Zilla Panchayat CEO Prem Prakash Pandey) से जानकारी ली गयी तो उन्होंने कहा कि आपके द्वारा यह संज्ञान में लाया गया है. कारणों का पता कर अधूरे पड़े सामुदायिक शौचालय को जल्द ही पूर्ण कर जनहित उपयोग में लाया जाएगा एवं जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी. स्वच्छ भारत मिशन जिला पंचायत कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार वर्ष 2019 में कुल 51 सामुदायिक शौचालयों का विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्माण स्वीकृत किया गया था.

जिन क्षेत्रों में सामुदायिक शौचालय नहीं बने हैं उनमें ये इलाके शामिल हैं

  • माकड़ी विकासखंड के शामपुर, जरंडी
  • फरसगांव विकासखंड के लंजोड़ा,बड़गई, कोटपाड़
  • कोंडागांव विकासखंड के मूलमुला,बड़ेकनेरा दहीकोंगा
  • बड़े राजपुर विकासखंड के कोरगांव, मांडोकी खरगांव और खजरावन्ड

कब पूरा होगा शौचालयों का निर्माण

इस प्रकार वर्ष 2019 में विभिन्न ग्राम पंचायतों में 51 चिन्हित जगहों पर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण किया जाना था जिसमें से 40 जगहों पर कार्य पूर्ण किया गया है. जबकि 11 जगहों पर अभी भी सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य अपूर्ण है जो कि विभागीय लापरवाही को दर्शाता है. यही नहीं वर्ष 2021-22 में जिले के सभी पांचो विकासखंड में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पुनः 206 ग्राम पंचायतों के लिए 3.50 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य की स्वीकृति हुई. जो अब तक पूर्ण हो जाने चाहिए थे. पर अब तक केवल कोंडागांव विकासखंड के राजागांव एवं केशकाल विकासखंड के गुलबापारा में ही शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण हो पाया है. वहीं 204 ग्राम पंचायतों में कार्य पूर्ण किया जाना शेष है . यह सब विभागीय लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता को दिखाता है.

कोंडागांव: कोंडागांव (kondagaon) में स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) के कार्यों में बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ है. यहां 2 साल में निर्माण कार्य करने के बाद भी 215 शौचालयों का निर्माण कार्य अधूरा (Construction work of 215 toilets incomplete) है. सिर्फ 42 शौचालय ही बन पाए हैं. पूरा मामला ग्राम पंचायत दहिकोंगा (Gram Panchayat Dahikonga) का है जो रायपुर-जगदलपुर के एनएच 30 के किनारे बसा है. यहां वर्ष 2019-20 में एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण SBM और पंचायत द्वारा किया जाना था. जिसकी कुल लागत राशि 2 लाख में से 1 लाख 80 हजार रुपबये SBM द्वारा एवं 20 हजार रुपये पंचायत द्वारा दिया जाना था. इस शौचालय को 3 महीने में पूरा किया जाना था. लेकिन साल 2019 से लेकर अब तक इस शौचालय के निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका है. इस संबंध में ग्रामीणों ने कुछ भी जानकारी होने से मना कर दिया. सभी संशय की स्थिति में थे कि आखिर क्यों ग्राम के मुख्य चौराहे पर बनाया जा रहा सामुदायिक शौचालय अब तक नहीं बन पाया है.

कोंडागांव में स्वच्छ भारत मिशन को पलीता

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 500 राइस मिल बंद होने के कगार पर: भूपेश बघेल

ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया आरोप

ग्राम के लालूराम बघेल ने भी कहा कि काफी समय से यह सामुदायिक शौचालय अधूरा पड़ा है. जिम्मेदार भी कुछ नहीं बता रहे. सामुदायिक शौचालय ग्राम के मुख्य चौराहे पर बन रहा था. पूर्ण होने पर आमजनों के उपयोग हेतू काम आता पर न जाने क्यों अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया. वहीं ग्राम के वर्तमान में पदस्थ सचिव ने कुछ भी जानकारी न होने की बात कही और सरपंच ने मौन साध लिया एवं पंच-उपसरपंच ने इस संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की है.

कोंडागांव में स्वच्छ भारत मिशन फेल

सीईओ ने कही जांच की बात

इस मामले में जब जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश पांडे (Zilla Panchayat CEO Prem Prakash Pandey) से जानकारी ली गयी तो उन्होंने कहा कि आपके द्वारा यह संज्ञान में लाया गया है. कारणों का पता कर अधूरे पड़े सामुदायिक शौचालय को जल्द ही पूर्ण कर जनहित उपयोग में लाया जाएगा एवं जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी. स्वच्छ भारत मिशन जिला पंचायत कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार वर्ष 2019 में कुल 51 सामुदायिक शौचालयों का विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्माण स्वीकृत किया गया था.

जिन क्षेत्रों में सामुदायिक शौचालय नहीं बने हैं उनमें ये इलाके शामिल हैं

  • माकड़ी विकासखंड के शामपुर, जरंडी
  • फरसगांव विकासखंड के लंजोड़ा,बड़गई, कोटपाड़
  • कोंडागांव विकासखंड के मूलमुला,बड़ेकनेरा दहीकोंगा
  • बड़े राजपुर विकासखंड के कोरगांव, मांडोकी खरगांव और खजरावन्ड

कब पूरा होगा शौचालयों का निर्माण

इस प्रकार वर्ष 2019 में विभिन्न ग्राम पंचायतों में 51 चिन्हित जगहों पर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण किया जाना था जिसमें से 40 जगहों पर कार्य पूर्ण किया गया है. जबकि 11 जगहों पर अभी भी सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य अपूर्ण है जो कि विभागीय लापरवाही को दर्शाता है. यही नहीं वर्ष 2021-22 में जिले के सभी पांचो विकासखंड में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पुनः 206 ग्राम पंचायतों के लिए 3.50 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य की स्वीकृति हुई. जो अब तक पूर्ण हो जाने चाहिए थे. पर अब तक केवल कोंडागांव विकासखंड के राजागांव एवं केशकाल विकासखंड के गुलबापारा में ही शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण हो पाया है. वहीं 204 ग्राम पंचायतों में कार्य पूर्ण किया जाना शेष है . यह सब विभागीय लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता को दिखाता है.

Last Updated : Nov 16, 2021, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.