ETV Bharat / state

मुनगा वृक्षारोपण महाअभियान: केशकाल विधायक ने किया शुभारंभ, बताए कई लाभ - Munga Plantation Campaign

केशकाल विधायक संतराम नेताम ने वन विभाग की महत्वाकांक्षी योजना मुनगा वृक्षारोपण महाभियान का शुभारंभ किया और मुनगा के पेड़ लगाए.

Munga tree planted
मुनगा वृक्षारोपण महाअभियान तहत के लगाया गया पेड़
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 10:32 AM IST

Updated : Jul 8, 2020, 5:26 PM IST

कोंडागांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य को कुपोषण से मुक्ति दिलाने की दिशा में एक कदम और आगे ले जाने का प्रयास किया है. इसके लिए वन विभाग की महत्वाकांक्षी योजना 'मुनगा वृक्षारोपण महाअभियान' का शुभारंभ किया है.

इसी कड़ी में सोमवार को बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और केशकाल विधायक संतराम नेताम ने 'मुनगा वृक्षारोपण महाअभियान' का शुभारंभ किया. विधायक ने गारावंडी के हायर सेकंडरी स्कूल में मुनगा के पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

बताए गए मुनगा से होने वाले फायदे

कार्यक्रम के दौरान विधायक संतराम नेताम ने बताया कि मुनगा हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. राज्य के स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और छात्रावास-आश्रमों में इसके रोपण से मुनगा सहजता से उपलब्ध होगा. इन संस्थाओं के परिसर में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि पौष्टिकता से भरपूर मुनगा को आयुर्वेद में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. मुनगा डायबिटीज से लेकर कैंसर जैसी भयंकर बीमारियों के लिए चमत्कारी है.

196 गांवों में लगाए जाएंगे मुनगा के पौधे

केशकाल के नवपदस्थ वनमंडलाधिकारी धम्मशील गणवीर ने मुनगा के औषधीय गुणों के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी. साथ ही कार्यक्रम के संचालक रेंजर आर एन शर्मा ने उपस्थित अतिथियों और ग्रामीणों से वनों की सुरक्षा की अपील करते हुए कार्यक्रम में वन विभाग की अन्य गतिविधियों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि लगभग 196 ग्रामों में मुनगा के पौधे लगाए जाने हैं.

प्रदेश के कई जिलों में मुनगा वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ

इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को ही मुनगा वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ किया गया. इस अभियान का बीजापुर, कोरबा के कटघोरा, बिलासपुर के रतनपुर सहित कई जगहों पर शुभारंभ किया गया.

कोंडागांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य को कुपोषण से मुक्ति दिलाने की दिशा में एक कदम और आगे ले जाने का प्रयास किया है. इसके लिए वन विभाग की महत्वाकांक्षी योजना 'मुनगा वृक्षारोपण महाअभियान' का शुभारंभ किया है.

इसी कड़ी में सोमवार को बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और केशकाल विधायक संतराम नेताम ने 'मुनगा वृक्षारोपण महाअभियान' का शुभारंभ किया. विधायक ने गारावंडी के हायर सेकंडरी स्कूल में मुनगा के पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

बताए गए मुनगा से होने वाले फायदे

कार्यक्रम के दौरान विधायक संतराम नेताम ने बताया कि मुनगा हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. राज्य के स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और छात्रावास-आश्रमों में इसके रोपण से मुनगा सहजता से उपलब्ध होगा. इन संस्थाओं के परिसर में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि पौष्टिकता से भरपूर मुनगा को आयुर्वेद में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. मुनगा डायबिटीज से लेकर कैंसर जैसी भयंकर बीमारियों के लिए चमत्कारी है.

196 गांवों में लगाए जाएंगे मुनगा के पौधे

केशकाल के नवपदस्थ वनमंडलाधिकारी धम्मशील गणवीर ने मुनगा के औषधीय गुणों के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी. साथ ही कार्यक्रम के संचालक रेंजर आर एन शर्मा ने उपस्थित अतिथियों और ग्रामीणों से वनों की सुरक्षा की अपील करते हुए कार्यक्रम में वन विभाग की अन्य गतिविधियों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि लगभग 196 ग्रामों में मुनगा के पौधे लगाए जाने हैं.

प्रदेश के कई जिलों में मुनगा वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ

इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को ही मुनगा वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ किया गया. इस अभियान का बीजापुर, कोरबा के कटघोरा, बिलासपुर के रतनपुर सहित कई जगहों पर शुभारंभ किया गया.

Last Updated : Jul 8, 2020, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.