ETV Bharat / state

कोंडागांव: जिला कांग्रेस कमेटी ने चीन की कायराना हरकत का किया विरोध

कोंडागांव में जिला कांग्रेस कमेटी ने चीन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए उनका झंडा जलाया. कांग्रेसियों ने चीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

district congress committee burnt the flag of china
जिला कांग्रेस कमेटी ने चीन का झंडा जलाया
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 9:35 AM IST

कोंडागांव: LAC पर भारत-चीन के बीच हुए हिंसक झड़प में भारतीय सेना के जवानों के शहीद होने की खबर के बाद पूरे देश में गुस्सा है. देशभर में जगह-जगह इसके खिलाफ नाराजगी जताई जा रही है.

चीन के खिलाफ गुस्सा

जिला कांग्रेस कमेटी ने चीन का झंडा जलाया

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में जिला कांग्रेस कमेटी ने भी चीन की कायराना करतूत के खिलाफ रोष जताया है. जिला कांग्रेस कमेटी ने चीन की इस कायराना हरकत का विरोध जताते हुए चीन का झंडा जलाया और शहीद जवानों की शहादत को नमन करते उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

district congress committee burnt the flag of china
जिला कांग्रेस कमेटी ने चीन का झंडा जलाया

पीएम पर साधा निशाना

केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष झुमुक दिवान ने कहा कि एक समय था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले इस तरह की घटनाएं होने पर चीन को लाल आंखे दिखाने की बात कहते थे, और उस पर कार्रवाई की बात कहने नहीं थकते थे, लेकिन आज उनके शासनकाल में चीन लगातार ऐसी कायराना हरकत को अंजाम दे रहा है लेकिन वे चुप है.झुमुक दिवान ने कहा कि देशहित के मामले में कांग्रेस उनके साथ है. कांग्रेसियों ने चीनी सैनिकों को देश की सीमा से बाहर खदेड़ने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

भारत-चीन झड़प में शहीद हुआ छत्तीसगढ़ का बेटा गणेश कुंजाम, कांकेर में परिवार का बुरा हाल

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला महामंत्री गीतेश गांधी, विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र चौहान, शहर उपाध्यक्ष जीतू दुबे, जिला सचिव शकुर खान, राजीव ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष रितेश पटेल, NSUI के जिला संयोजक प्रवीण मिश्रा, रितेश गोयल, बब्बू दहिया, राजकिशोर परिहार, कल्पेश दीवान व जागेश्वर उपस्थित रहे.

45 साल बाद भारत-चीन के हिंसक झड़प, 20 जवान शहीद

बता दें कि 45 साल बाद भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हिंसक झड़प हुई है. 20 जवान शहीद हुए हैं. इनकी संख्या बढ़ सकती है. सूत्रों के अनुसार चीन के 43 सैनिक हताहत हुए हैं. एलएसी पर तनाव बरकरार है. हालांकि, दोनों पक्षों के बीच राजनयिक और सैन्य स्तर पर वार्ता जारी है. अमेरिकन मीडिया ने दावा किया है कि चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को उकसाया, इसके बाद हिंसा भड़क गई. भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा है कि एलएसी पर गोलीबारी नहीं हुई है. हमले में पत्थरों और रोड का इस्तेमाल किया गया था.

1967 के बाद बड़ा टकराव

वर्ष 1967 में नाथू ला में झड़प के बाद दोनों सेनाओं के बीच यह सबसे बड़ा टकराव है. उस वक्त टकराव में भारत के 80 सैनिक शहीद हुए थे और 300 से ज्यादा चीनी सैन्यकर्मी मारे गए थे. इस क्षेत्र में दोनों तरफ नुकसान ऐसे वक्त हुआ है जब सरकार का ध्यान कोविड-19 संकट से निपटने पर लगा हुआ है.

कोंडागांव: LAC पर भारत-चीन के बीच हुए हिंसक झड़प में भारतीय सेना के जवानों के शहीद होने की खबर के बाद पूरे देश में गुस्सा है. देशभर में जगह-जगह इसके खिलाफ नाराजगी जताई जा रही है.

चीन के खिलाफ गुस्सा

जिला कांग्रेस कमेटी ने चीन का झंडा जलाया

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में जिला कांग्रेस कमेटी ने भी चीन की कायराना करतूत के खिलाफ रोष जताया है. जिला कांग्रेस कमेटी ने चीन की इस कायराना हरकत का विरोध जताते हुए चीन का झंडा जलाया और शहीद जवानों की शहादत को नमन करते उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

district congress committee burnt the flag of china
जिला कांग्रेस कमेटी ने चीन का झंडा जलाया

पीएम पर साधा निशाना

केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष झुमुक दिवान ने कहा कि एक समय था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले इस तरह की घटनाएं होने पर चीन को लाल आंखे दिखाने की बात कहते थे, और उस पर कार्रवाई की बात कहने नहीं थकते थे, लेकिन आज उनके शासनकाल में चीन लगातार ऐसी कायराना हरकत को अंजाम दे रहा है लेकिन वे चुप है.झुमुक दिवान ने कहा कि देशहित के मामले में कांग्रेस उनके साथ है. कांग्रेसियों ने चीनी सैनिकों को देश की सीमा से बाहर खदेड़ने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

भारत-चीन झड़प में शहीद हुआ छत्तीसगढ़ का बेटा गणेश कुंजाम, कांकेर में परिवार का बुरा हाल

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला महामंत्री गीतेश गांधी, विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र चौहान, शहर उपाध्यक्ष जीतू दुबे, जिला सचिव शकुर खान, राजीव ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष रितेश पटेल, NSUI के जिला संयोजक प्रवीण मिश्रा, रितेश गोयल, बब्बू दहिया, राजकिशोर परिहार, कल्पेश दीवान व जागेश्वर उपस्थित रहे.

45 साल बाद भारत-चीन के हिंसक झड़प, 20 जवान शहीद

बता दें कि 45 साल बाद भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हिंसक झड़प हुई है. 20 जवान शहीद हुए हैं. इनकी संख्या बढ़ सकती है. सूत्रों के अनुसार चीन के 43 सैनिक हताहत हुए हैं. एलएसी पर तनाव बरकरार है. हालांकि, दोनों पक्षों के बीच राजनयिक और सैन्य स्तर पर वार्ता जारी है. अमेरिकन मीडिया ने दावा किया है कि चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को उकसाया, इसके बाद हिंसा भड़क गई. भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा है कि एलएसी पर गोलीबारी नहीं हुई है. हमले में पत्थरों और रोड का इस्तेमाल किया गया था.

1967 के बाद बड़ा टकराव

वर्ष 1967 में नाथू ला में झड़प के बाद दोनों सेनाओं के बीच यह सबसे बड़ा टकराव है. उस वक्त टकराव में भारत के 80 सैनिक शहीद हुए थे और 300 से ज्यादा चीनी सैन्यकर्मी मारे गए थे. इस क्षेत्र में दोनों तरफ नुकसान ऐसे वक्त हुआ है जब सरकार का ध्यान कोविड-19 संकट से निपटने पर लगा हुआ है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.