कोंडागांव: केशकाल में एक ही दुकान में पांच बार चोरी की घटना से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं. पिछले डेढ़ साल में चोरों ने एक मोबाइल दुकान में पांच बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है. हर बार चोरों ने अलग-अलग तरीके से चोरी किया गया. पिछले 10 दिनों में चोरों ने दो बार दुकान में सेंध मारी की.
पढ़ें- बिलासपुर: नशीला पदार्थ सुंघाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
केशकाल के आईटीआई चौक में स्थित राजपूत मोबाइल दुकान संचालक महेंद्र राजपूत ने बताया कि दुकान खुले डेढ़ साल ही हुए हैं. इस दौरान चोरों ने दुकान में पांच बार चोरी को अंजाम दिया है. हैरत तब हुई जब चोरों ने 10 नंवबर और फिर 21 नंवबर दस दिनों के अंतराल में दो बार चोरी को अंजाम दिया. चोरों ने मोबाइल, ऐसेसीरिज को पार कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
केशकाल एसडीओपी अमित पटेल और टीआई भीमसेन यादव समेत पुलिस की टीम ने मोबाइल दुकान पहुंच कर मौके का जायजा लिया. थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. घटना के प्रत्येक पहलू की बड़ी बारीकी से छानबीन की जा रही है. जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी हो जाएगी.
सीसीटीवी महीनों से बंद
कोंडागांव जिला सहित जिले के समस्त थाना और चौकी के क्षेत्र अंतर्गत मुख्य चौक-चौराहों में आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं. इसे पूरी तरह से साल भर भी नहीं हुए हैं, लेकिन सभी सीसीटीवी बंद पड़े हुए हैं. इसकी वजह से अपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी है. खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे की शिकायत के बाद भी ठेकेदार की लापरवाही की वजह से सुधार काम नहीं हो पाया है. जिसका खामियाजा नगर के दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है.