कोंडागांव: छत्तीसगढ़ सरकार ने धान की अवैध तस्करी को रोकने के लिए माकड़ी से लगे ओडिशा सीमा पर 8 चेक पोस्ट बनवाए हैं. जहां राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, कृषि विभाग समेत वन विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगवाई है, लेकिन इन चेक पोस्ट में किसी तरह की सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई है. इससे विभाग के कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा.
पढ़ें: गरियाबंद : धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था से बढ़ी किसानों की दिक्कतें
माकड़ी विकासखण्ड से लगे ओडिशा सीमा पर चेक पोस्ट में बनाये गए हैं. यहां सुनसान जंगल में कर्मचारियों का रात गुजारना उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है. कर्मचारी पॉलिथीन और पैरा से बनी झोपड़ियों में ड्यूटी करने को मजबूर हैं. यहां न तो पानी की व्यवस्था है और न ही बिजली की व्यवस्था है. कर्मचारियों का आरोप है कि पूरी रात अंधेरे में जागकर गुजारना किसी खतेरे से कम नहीं है, कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है'.
पढ़ें: दुर्ग: जिले में धान खरीदी की पूरी तैयारी, जिले में बढ़े 11 हजार नए किसान
चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि रात को ड्यूटी लगती है, लेकिन उन्हें दिन में भी छुट्टी नहीं मिलती. कर्मचारियों की मांग है उनकी ड्यूटी पूरे दिन के लिए न लगाई जाए, एक पहर की छुट्टी दी जाए.