कोंडागांव: कोंडागांव के नगर पालिका उपचुनाव में कांग्रेस ने वार्ड नंबर 18 में जीत हासिल की है.भाजपा की संगीता ललित देवांगन को कांग्रेस की मीना साहू ने 21 वोटों से हराया है. भाजपा की संगीता देवांगन को वार्ड नंबर 18 शहीद भगत सिंह वार्ड से उपचुनाव में 369 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की मीना साहू को 390 वोट मिले हैं. इसके साथ ही 6 वोट नोटा और अमान्य वोटों की संख्या 23 रही है.
कांग्रेस की मीना साहू को मिली जीत: बता दें कि 27 जून को नगर पालिका वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद के लिए उपचुनाव हुआ था. इसमें भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने थे. वार्ड में कुल मतदाताओं की संख्या 989 है. इनमें 788 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया था. आज प्रदेश के आठ नगरीय निकाय उप निर्वाचन की मतगणना हुई. इसमें कोंडागांव में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. कांग्रेस की मीना साहू को 21 वोटों से जीत मिली है.
इसलिए उपचुनाव था खास: ये उपचुनाव काफी दिलचस्प था क्योंकि पीसीसी के मोहन मरकाम का यह गृह ग्राम है. नगर पालिका में कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर मनोनीत वर्षा यादव भी कांग्रेस से हैं. यदि इस वार्ड में भारतीय जनता पार्टी का पार्षद चुना जाता तो टाई की स्थिति बन जाती. फिर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए फिर से चुनाव कराया जाता. लेकिन अब कांग्रेस की इस जीत के बाद नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर वर्षा यादव बनी रहेंगी.
12 वार्डों पर कांग्रेस का कब्जा: बता दें कि इस वार्ड से उप निर्वाचन के पहले भारतीय जनता पार्टी की हेमकुंवर पटेल वार्ड में पार्षद के रूप में चुनी गई थी. ये नगर पालिका अध्यक्ष भी रही. इनके आकस्मिक निधन के बाद भारतीय जनता पार्टी से ना केवल यह वार्ड बल्कि नगर पालिका अध्यक्ष पद का ताज भी छिन गया. कोंडागांव नगर पालिका के कुल 22 वार्डों में से अब कांग्रेस के 12 पार्षद हैं. भाजपा के पास 10 वार्ड हैं. इस तरह कोंडागांव नगर पालिका में दिलचस्प स्थिति बन गई है.