ETV Bharat / state

कोंडागांव: कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस ने निकाली ट्रैक्टर रैली - गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ

कोंडागांव में केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाली गई. कलेक्टर कार्यालय तक लगभग 6 किलोमीटर ट्रैक्टर रैली निकाली गई थी. बड़ी संख्या में किसान रैली में शामिल हुए.

Congress holds tractor rally
कांग्रेस ने निकाली ट्रेक्टर रैली
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 3:42 AM IST

Updated : Feb 21, 2021, 11:04 AM IST

कोंडागांव: दिल्ली के बॉर्डरों पर 3 महीनों से किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. किसानों की केंद्र सरकार से मांग है कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाए. आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में और केंद्र की मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाली गई है. कांग्रेस किसानों की मांगों का समर्थन कर रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्देश दिए थे.

कांग्रेस ने निकाली ट्रैक्टर रैली

जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में शहीद गुण्डाधुर महाविद्यालय से लेकर पूरे शहर की परिक्रमा करते हुए कलेक्टर कार्यालय तक लगभग 6 किलोमीटर ट्रैक्टर रैली निकाली गई है. महाविद्यालय स्थित वीर शहीद गुण्डाधुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ट्रैक्टर रैली शुरू की गई थी. आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आयोजित इस रैली में विभिन्न गावों के किसान भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. यहां भारी तादात में ट्रैक्टरों के साथ किसान मौजूद थे.

डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत के विरोध में कांग्रेस ने निकाली रैली

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

कार्यक्रम की अगुवाई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और कोंडागांव जिला के संगठन प्रभारी यशवर्धन राव और जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान ने की है. रैली कोंडागांव के विभिन्न मार्गों से होकर जिला कार्यालय पहुंची. डिप्टी कलेक्टर गौतम चंद पाटिल को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.

कृषि कानून गलत

कांग्रेस नेता यशवर्धन राव ने कहा कि प्रमुख रूप से मोदी सरकार की ओर से लागू किए गए तीन काले कृषि कानून से देश का किसान अपने ही खेत में मजदूर बन जाएगा. बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए कानून लागू किए गए हैं. केंद्र की मोदी सरकार की असफल आर्थिक नीतियों की वजह से देश में लगातार पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं. जिससे मध्यमवर्गीय किसान, गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है.

गरियाबंद: ट्रैक्टर को हाथों से खींचकर कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन

जेसीसीजे करती है ड्रामा

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की ओर से किए गए अनशन पर यशवर्धन राव ने कहा कि अपनी पार्टी को पुनर्जीवित करने के लिए स्टंट करते हैं. किसान आत्महत्या मामले में पूरी जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी. इस कार्य्रकम में विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, सगराम मरकाम, गजेंद्र राठौर, जिला महामंत्री गीतेश गांधी, ब्लॉक कांग्रेस कोंडागॉव अध्यक्ष भारत देवांगन समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए थे.

कोंडागांव: दिल्ली के बॉर्डरों पर 3 महीनों से किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. किसानों की केंद्र सरकार से मांग है कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाए. आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में और केंद्र की मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाली गई है. कांग्रेस किसानों की मांगों का समर्थन कर रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्देश दिए थे.

कांग्रेस ने निकाली ट्रैक्टर रैली

जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में शहीद गुण्डाधुर महाविद्यालय से लेकर पूरे शहर की परिक्रमा करते हुए कलेक्टर कार्यालय तक लगभग 6 किलोमीटर ट्रैक्टर रैली निकाली गई है. महाविद्यालय स्थित वीर शहीद गुण्डाधुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ट्रैक्टर रैली शुरू की गई थी. आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आयोजित इस रैली में विभिन्न गावों के किसान भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. यहां भारी तादात में ट्रैक्टरों के साथ किसान मौजूद थे.

डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत के विरोध में कांग्रेस ने निकाली रैली

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

कार्यक्रम की अगुवाई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और कोंडागांव जिला के संगठन प्रभारी यशवर्धन राव और जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान ने की है. रैली कोंडागांव के विभिन्न मार्गों से होकर जिला कार्यालय पहुंची. डिप्टी कलेक्टर गौतम चंद पाटिल को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.

कृषि कानून गलत

कांग्रेस नेता यशवर्धन राव ने कहा कि प्रमुख रूप से मोदी सरकार की ओर से लागू किए गए तीन काले कृषि कानून से देश का किसान अपने ही खेत में मजदूर बन जाएगा. बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए कानून लागू किए गए हैं. केंद्र की मोदी सरकार की असफल आर्थिक नीतियों की वजह से देश में लगातार पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं. जिससे मध्यमवर्गीय किसान, गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है.

गरियाबंद: ट्रैक्टर को हाथों से खींचकर कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन

जेसीसीजे करती है ड्रामा

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की ओर से किए गए अनशन पर यशवर्धन राव ने कहा कि अपनी पार्टी को पुनर्जीवित करने के लिए स्टंट करते हैं. किसान आत्महत्या मामले में पूरी जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी. इस कार्य्रकम में विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, सगराम मरकाम, गजेंद्र राठौर, जिला महामंत्री गीतेश गांधी, ब्लॉक कांग्रेस कोंडागॉव अध्यक्ष भारत देवांगन समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए थे.

Last Updated : Feb 21, 2021, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.