राजनांदगांव : खैरागढ़ छुईखदान गंडई के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में महिला और पुरुष का शव मिला है. पुलिस के मुताबिक महिला का शव 3 से 4 दिन और पुरुष का शव 2 दिन पुराना है. फिलहाल ठेलकाडीह थाना पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.
कौन हैं मृतक ? : तुलसीपुर गांव के खेत में पति पत्नी का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मृतक की पहचान दिलीप खरे और मृतिका कुमारी बाई खरे के रुप में हुई है. दोनों ही छछानपैरी गांव के निवासी है.खैरागढ़ एएसपी के मुताबिक 21 दिसंबर को दोनों अपने गांव भरदागाड से दुर्ग के पोटिया जाने के लिए निकले थे.लेकिन दोनों पोटिया नहीं पहुंचे.
क्या है पुलिस की थ्योरी ? : पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद कहा कि पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा.जिसके बाद दिलीप ने अपनी पत्नी की हत्या करके उसके शव को पैरा में छिपा दिया.इसके दो दिन बाद पति ने हत्या वाली जगह पर पहुंचकर खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली.जिसकी सूचना पुलिस को ग्रामीणों ने दी. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
''आरोपी पति द्वारा अपनी पत्नी की पहले हत्या की गई. इसके बाद शव को खेत में पैरे के बीच छुपा दिया.इसके बाद आरोपी ने कुछ दिन बाद वहां जाकर खुद जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली. दोनों का शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है.जांच के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा.'' -नेहा पाण्डेय,एएसपी
इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद पहले हत्या और फिर आत्महत्या की जानकारी दी है.फिलहाल सच्चाई क्या है इस बात का खुलासा जांच के बाद ही होगा.लेकिन दिलीप ने पत्नी की हत्या क्यों की और इसके बाद आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया.इस बात खुलासा होना बाकी है.