ETV Bharat / state

महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी की कोरोना से मौत, परिवार के 3 लोग संक्रमित - Women and Child Development employee dies due corona

कांकेर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के साथ ही अब मौतों की संख्या भी बढ़ने लगी है. सोमवार को पखांजूर में महिला एवं बाल विकास विभाग के एक कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गई है. जिसके बाद जिले में मौतों का कुल आंकड़ा 16 पहुंचा गया है.

women-and-child-development-employee-dies-due-corona-in-kanker
महिला एवं बाल विकास विभाग के एक कर्मचारी की कोरोना से मौत
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 12:18 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है. वहीं इससे मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 1 हजार 81 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले के पखांजूर में भी सोमवार सुबह महिला एवं बाल विकास विभाग के एक कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गई है. जिसके बाद जिले में मौतों का कुल आंकड़ा 16 पहुंचा गया है. पखांजूर में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है.

बता दें कि इससे पहले बांदे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई थी. वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी पखांजूर में ही संक्रमित हुए थे, जो अपना इलाज होम आइसोलेशन में रहकर करा रहे थे, जिनकी सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है. फिलहाल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पखांजूर के SDM कार्यालय, सिविल कोर्ट, तहसील कार्यालय, भुइया साखा और खाद्य विभाग के कार्यालय के आस-पास के 200 मीटर तक के एरिया को एक दिन के लिए सील कर दिया गया है. वहीं सभी शासकीय कार्यालयों और आस-पास के इलाकों को सैनिटाइज किया जाएगा.

पढ़ें: CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में 1 लाख 26 हजार के पार मरीजों की संख्या, 1081 की मौत

मृतक की कोरोना रिपोर्ट आठ दिन पहले पॉजिटिव आई था,जिसके बाद मरीज को होम क्वॉरेंटाइन में रखकर इलाज किया जा रहा था. कोरोना से मौत की खबर मिलते ही प्रशासन हाई अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग और पखांजूर प्रशासन ने सभी सावधानियों को रखते हुए मरीज का अंतिम संस्कार किया. बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग के मृत कर्मचारी के परिवार के 3 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए दुर्गकोंदुल के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छत्तीसगढ़ में 1 लाख 26 हजार के पार हुई संक्रमित मरीजों की संख्या

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के साथ ही अब मौतों की संख्या भी बढ़ने लगी है. छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल 1 हजार 81 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 26 हजार 05 हो चुकी है. इनमें से 97 हजार 67 लोगों को ठीक कर लिया गया है. बाकी बचे हुए मरीजों का इलाज अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वालों की संख्या 40 हजार 270 है. वहीं सोमवार की देर रात तक प्रदेश में 2 हजार 681 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. जबकि छत्तीसगढ़ में 2 हजार 817 मरीजों को ठीक कर डिस्चार्ज कर दिया गया है. एक्टिव केसों की बात की जाए तो प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 27 हजार 857 है.

कांकेर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है. वहीं इससे मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 1 हजार 81 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले के पखांजूर में भी सोमवार सुबह महिला एवं बाल विकास विभाग के एक कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गई है. जिसके बाद जिले में मौतों का कुल आंकड़ा 16 पहुंचा गया है. पखांजूर में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है.

बता दें कि इससे पहले बांदे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई थी. वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी पखांजूर में ही संक्रमित हुए थे, जो अपना इलाज होम आइसोलेशन में रहकर करा रहे थे, जिनकी सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है. फिलहाल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पखांजूर के SDM कार्यालय, सिविल कोर्ट, तहसील कार्यालय, भुइया साखा और खाद्य विभाग के कार्यालय के आस-पास के 200 मीटर तक के एरिया को एक दिन के लिए सील कर दिया गया है. वहीं सभी शासकीय कार्यालयों और आस-पास के इलाकों को सैनिटाइज किया जाएगा.

पढ़ें: CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में 1 लाख 26 हजार के पार मरीजों की संख्या, 1081 की मौत

मृतक की कोरोना रिपोर्ट आठ दिन पहले पॉजिटिव आई था,जिसके बाद मरीज को होम क्वॉरेंटाइन में रखकर इलाज किया जा रहा था. कोरोना से मौत की खबर मिलते ही प्रशासन हाई अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग और पखांजूर प्रशासन ने सभी सावधानियों को रखते हुए मरीज का अंतिम संस्कार किया. बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग के मृत कर्मचारी के परिवार के 3 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए दुर्गकोंदुल के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छत्तीसगढ़ में 1 लाख 26 हजार के पार हुई संक्रमित मरीजों की संख्या

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के साथ ही अब मौतों की संख्या भी बढ़ने लगी है. छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल 1 हजार 81 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 26 हजार 05 हो चुकी है. इनमें से 97 हजार 67 लोगों को ठीक कर लिया गया है. बाकी बचे हुए मरीजों का इलाज अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वालों की संख्या 40 हजार 270 है. वहीं सोमवार की देर रात तक प्रदेश में 2 हजार 681 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. जबकि छत्तीसगढ़ में 2 हजार 817 मरीजों को ठीक कर डिस्चार्ज कर दिया गया है. एक्टिव केसों की बात की जाए तो प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 27 हजार 857 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.