ETV Bharat / state

कांकेर: अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, मरकाटोला में तनावपूर्ण माहौल - ग्रामीणों ने बनाया बंधक

कांकेर जिला मुख्यालाय से तकरीबन 18 किलोमीटर दूर मरकाटोला गांव में अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि उनको जबरन परेशान किया जा रहा है. जिसने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है, उसपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. बल्कि ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है.

villagers-made-hostage-to-tehsildar-who-removed-encroachment-in-kanker
तहसीलदार को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 2:48 AM IST

कांकेर: मरकाटोला गांव में अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है. ग्रामीणों ने तहसीलदार मनोज मरकाम और प्रशासन की टीम को बंधक बना लिया है, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. एसडीओपी तस्लीम आरिफ भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

मरकाटोला में तहसीलदार को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

दरअसल, तहसीलदार मनोज मरकाम मरकाटोला गांव में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए अपनी टीम के साथ पहुंचे थे. जहां दो मकानों को अतिक्रमण बताकर तोड़ा गया, जिसके बाद बिना सूचना मकान तोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने तहसीलदार और उनकी टीम को बंधक बना लिया. माहौल तनावपूर्ण होने के कारण मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Villagers made hostage to Tehsildar who removed encroachment in kanker
ग्रामीणों ने तहसीलदार को बनाया बंधक

ग्रामीणों ने तहसीलदार पर जबरन परेशान करने का लगाया आरोप

मरकाटोला के उपसरपंच ने बताया कि सुबह पटवारी ने आकर अतिक्रमण पर कार्रवाई की सूचना दी थी, लेकिन उसके बाद अचानक तहसीलदार जेसीबी वाहन के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मकान तोड़ दिया, जिस दौरान मकान तोड़ा गया उस दौरान मकान मालिक और उसका परिवार घर पर नहीं थे. ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी जिसके बाद वो अपने घर पहुंचे. तब तक प्रशासन की टीम ने मकान ढहा दिया था. ग्रामीणों का आरोप है कि तहसीलदार मनमर्जी कार्रवाई कर रहे हैं. सरकारी जमीन पर जिन दबंगों ने कब्जा कर रखा है, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. ग्रामीणों को जबरन परेशान किया जा रहा है.

Villagers made hostage to Tehsildar who removed encroachment in kanker
मरकाटोला गांव पहुंची पुलिस की टीम

पुलिस ने तहसीलदार को कराया मुक्त
अतिक्रमण की कार्रवाई से भड़के ग्रामीणों ने तहसीलदार और उनकी टीम को गांव में ही रोक लिया था, जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची. ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया. तहसीलदार और उनकी टीम को मौके से बाहर निकाला है. फिलहाल प्रशासन की टीम वापस लौट चुकी है.

Villagers made hostage to Tehsildar who removed encroachment in kanker
मरकाटोला गांव में अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार

कांकेर: मरकाटोला गांव में अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है. ग्रामीणों ने तहसीलदार मनोज मरकाम और प्रशासन की टीम को बंधक बना लिया है, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. एसडीओपी तस्लीम आरिफ भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

मरकाटोला में तहसीलदार को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

दरअसल, तहसीलदार मनोज मरकाम मरकाटोला गांव में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए अपनी टीम के साथ पहुंचे थे. जहां दो मकानों को अतिक्रमण बताकर तोड़ा गया, जिसके बाद बिना सूचना मकान तोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने तहसीलदार और उनकी टीम को बंधक बना लिया. माहौल तनावपूर्ण होने के कारण मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Villagers made hostage to Tehsildar who removed encroachment in kanker
ग्रामीणों ने तहसीलदार को बनाया बंधक

ग्रामीणों ने तहसीलदार पर जबरन परेशान करने का लगाया आरोप

मरकाटोला के उपसरपंच ने बताया कि सुबह पटवारी ने आकर अतिक्रमण पर कार्रवाई की सूचना दी थी, लेकिन उसके बाद अचानक तहसीलदार जेसीबी वाहन के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मकान तोड़ दिया, जिस दौरान मकान तोड़ा गया उस दौरान मकान मालिक और उसका परिवार घर पर नहीं थे. ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी जिसके बाद वो अपने घर पहुंचे. तब तक प्रशासन की टीम ने मकान ढहा दिया था. ग्रामीणों का आरोप है कि तहसीलदार मनमर्जी कार्रवाई कर रहे हैं. सरकारी जमीन पर जिन दबंगों ने कब्जा कर रखा है, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. ग्रामीणों को जबरन परेशान किया जा रहा है.

Villagers made hostage to Tehsildar who removed encroachment in kanker
मरकाटोला गांव पहुंची पुलिस की टीम

पुलिस ने तहसीलदार को कराया मुक्त
अतिक्रमण की कार्रवाई से भड़के ग्रामीणों ने तहसीलदार और उनकी टीम को गांव में ही रोक लिया था, जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची. ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया. तहसीलदार और उनकी टीम को मौके से बाहर निकाला है. फिलहाल प्रशासन की टीम वापस लौट चुकी है.

Villagers made hostage to Tehsildar who removed encroachment in kanker
मरकाटोला गांव में अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.