कांकेर: एक तरफ पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है और दूसरी तरफ नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले के अतिसंवेदनशील परतापुर थानाक्षेत्र से जवानों ने फिर 5-5 किलो की दो आइईडी बरामद की है. तीन दिन पहले भी इसी जगह से दो आइईडी बरामद की गई थी. जिसे महला बीएसएफ कैम्प के जवानों ने ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया था.
नक्सली इस इलाके में लगातार बीएसएफ जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आइईडी प्लांट कर रहे हैं. इसी महीने नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ भी हुई थी इस दौरान नक्सलियों ने 8 आइईडी ब्लास्ट किया था और 4 आइईडी बरामद की गई थी. बीते 5 दिनों में 4 आइईडी और बरामद की जा चुकी है.
रिमोट कंट्रोल भी बरामद
नक्सलियो ने आइईडी को रिमोट कंट्रोल से जोड़ रखा था और जवानों को निशाना बनाने की तैयरी में थे, लेकिन जवानों के सूझबूझ ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है. जवानों ने नक्सलिओं के रिमोट कंट्रोल को भी बरामद कर लिया है.