कांकेर : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर है. जीतने के लिए पार्टियां कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. भानुप्रतापपुर ब्लॉक के कोरर और केवटी में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने आमसभा को संबोधित किया.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सरकारी कंपनी के द्वारा खदानों का खनन होना चाहिए और स्थानीय लोगों को खदान में रोजगार देने का अवसर मिलेगा. उन्होंने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की.
लखमा ने बीजेपी और पीएम पर साधा निशाना
मंत्री लखमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को आड़े हाथों लिया और कहा कि अगर देश में कोई झूठी पार्टी है तो वो भारतीय जनता पार्टी है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में मोदी ने कहा था कि सबको 15 लाख देंगे, युवाओं को रोजगार देंगे अब उनके वादे कहां हैं. मोदी अपना वादा पूरा करने के बजाए चौकीदार बन रहे हैं, ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की उम्मीद है.
लखमा ने सुनाई कहानी
इस दौरान कवासी लखमा ने एक कहानी सुनाते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'रमन सिंह फर्जी डॉक्टर हैं. लखमा ने कहानी सुनाई कि एक दिन, एक मरीज रमन सिंह के पास आया तो उन्होंने उससे पूछा कि गोली दूं या इंजेक्शन लगा दूं. इस पर मरीज ने उनसे इंजेक्शन लगाने को कहा. मरीज ने जब पैसे देने के लिए पर्स निकाला तो देखा कि इंजेक्शन पर्स में ही लगा हुआ था.'