कांकेर: कोरोना वायरस के चलते देश भर में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित है. लेकिन इस बीच भी घरों से निकलकर बेवजह घूमने वालो की कमी नहीं है, पुलिस ने इन पर जब सख्त कार्रवाई की गई तो उसका भी विरोध हुआ. लेकिन अब पुलिस ने इन्हें सबक सिखाने नया प्लान तैयार किया है. विभाग के द्वारा शहर के प्रवेश पर चेक पोस्ट लगाकर शहर से बाहर जाने वाले लोगों के आधार कार्ड जमा कराए जा रहे हैं. वापस लौटने के दौरान जिस कार्य को बताकर शहर के अंदर गए थे. उसका सबूत दिखाने पर आधार कार्ड लौटाए जा रहे हैं और बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.
लॉक डाउन के दौरान बेवजह घरों से बाहर ना निकलने प्रशासन पुलिस लगातर लोगों से अपील कर रही है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आवश्यक कार्य के लिए घरों से निकलने की छूट है. लेकिन लोग इस बीच बेवजह ही घरों से बाहर निकलकर घूम रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने अब नया तरीका अपनाया है. शहर में दुधावा चौक में शहर की ओर जाने वालों से घरों से बाहर निकलने का कारण पूछ कर रजिस्टर में एंट्री की जा रही है.
सब्जी लेने गए या दवाई दिखाइए और ले जाइए कार्ड
जो लोग शहर सब्जी लेने जाने की बात कहकर जा रहे है उन्हें वापसी में सब्जी दिखानी होगी. जो दवाई लेने जा रहे हैं, उन्हें दवाई भी दिखानी होगी. यदि कोई बिना कारण घर से निकला है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि लॉक डाउन में बिना कारण घरों से ना निकलने की समझाइश लगातर दी जा रही है. उसके बाद भी कुछ लोग बेवजह की घूम रहे हैं, ऐसे लोगों पर लगाम कसने यह तरीका अपनाया गया है. उन्होंने बताया कि आज कुछ लोगों के आधार कार्ड जमा करवाए गए थे. जिनका घर से निकलने का कारण आवश्यक साबित होने पर उन्हें लौटाया गया है.
लॉक डाउन में बेवजह घूमने वालों से जमा हो रहे हैं पहचान पत्र - isolation ward in kanker
लॉक डाउन के दौरान बेवजह घरों से बाहर ना निकलने की अपील पुलिस लगातार कर रही है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आवश्यक कार्य के लिए घरों से निकलने की छूट है. लेकिन लोग इस बीच बेवजह ही घरों से बाहर निकलकर घूम रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने अब नया तरीका अपनाया है.
कांकेर: कोरोना वायरस के चलते देश भर में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित है. लेकिन इस बीच भी घरों से निकलकर बेवजह घूमने वालो की कमी नहीं है, पुलिस ने इन पर जब सख्त कार्रवाई की गई तो उसका भी विरोध हुआ. लेकिन अब पुलिस ने इन्हें सबक सिखाने नया प्लान तैयार किया है. विभाग के द्वारा शहर के प्रवेश पर चेक पोस्ट लगाकर शहर से बाहर जाने वाले लोगों के आधार कार्ड जमा कराए जा रहे हैं. वापस लौटने के दौरान जिस कार्य को बताकर शहर के अंदर गए थे. उसका सबूत दिखाने पर आधार कार्ड लौटाए जा रहे हैं और बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.
लॉक डाउन के दौरान बेवजह घरों से बाहर ना निकलने प्रशासन पुलिस लगातर लोगों से अपील कर रही है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आवश्यक कार्य के लिए घरों से निकलने की छूट है. लेकिन लोग इस बीच बेवजह ही घरों से बाहर निकलकर घूम रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने अब नया तरीका अपनाया है. शहर में दुधावा चौक में शहर की ओर जाने वालों से घरों से बाहर निकलने का कारण पूछ कर रजिस्टर में एंट्री की जा रही है.
सब्जी लेने गए या दवाई दिखाइए और ले जाइए कार्ड
जो लोग शहर सब्जी लेने जाने की बात कहकर जा रहे है उन्हें वापसी में सब्जी दिखानी होगी. जो दवाई लेने जा रहे हैं, उन्हें दवाई भी दिखानी होगी. यदि कोई बिना कारण घर से निकला है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि लॉक डाउन में बिना कारण घरों से ना निकलने की समझाइश लगातर दी जा रही है. उसके बाद भी कुछ लोग बेवजह की घूम रहे हैं, ऐसे लोगों पर लगाम कसने यह तरीका अपनाया गया है. उन्होंने बताया कि आज कुछ लोगों के आधार कार्ड जमा करवाए गए थे. जिनका घर से निकलने का कारण आवश्यक साबित होने पर उन्हें लौटाया गया है.