कांकेरः प्रदेश में बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. विक्रम उसेंडी ने महामारी से निपटने में भूपेश सरकार को अर्कमण्य और तानाशाही सरकार कहा है. सोमवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी और भाजपा जिला संगठन प्रभारी निरंजन सिंहा ने वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के मीडिया से कोरोना के मुद्दे पर चर्चा की.
प्रदेश में बढ़ते संक्रमितों की संख्या पर साधा निशाना
इस दौरान विक्रम उसेंडी ने मीडिया को बताया कि, प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख के आसपास पहूंचने वाला है. साथ ही करोना मामलों में रिकवर होने की दर घटकर 74 प्रतिशत पर हो गई है. प्रदेश में 5 हजार से अधिक लोग इलाज के अभाव में मर चुके हैं. राज्य की भूपेश सरकार असम से आए हुए प्रत्याशियों की मेहमान नवाजी में व्यस्त है. प्रदेश की ऐसे हालत की कल्पना भी नहीं की जा सकती. पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि मरीजों को आक्सीजन बेड नहीं मिल पा रहा है. और कांग्रेस सरकार लॉकडाउन में असम के मेहमानों को बकरा, मुर्गा परोसने में व्यस्त हैं.
CM केयर फंड पर छत्तीसगढ़ में राजनीति, एक दूसरे पर आरोप शुरू
विक्रम उसेंडी ने भूपेश सरकार को बताया असफल सरकार
विक्रम उसेंडी ने कहा कि, जब पिछले वर्ष केन्द्र सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन लगाया था तो ये विरोध कर रहे थे. तब उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन समस्या का समाधान नहीं है. कोरोना नियंत्रण के लिए अधिकार राज्यों के हाथों में होना चाहिए. और जब केन्द्र ने सारे अधिकार राज्यों को दे दिए हैं, तब भी राज्य की भूपेश सरकार इस महामारी को नियंत्रित करने में असफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने पूरे राज्य की लोगों की जान खतरे में डाल दी है.