कांकेर : जिले में स्वाइन फ्लू का मामला सामने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वाइन फ्लू के कहर से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में जिले में स्वाइन फ्लू का मामला सामने से प्रशासन अलर्ट पर है. चारामा की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला का स्वाइन फ्लू का टेस्ट पॉजीटिव आया है, महिला का इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
दरअसल, चारामा की रहने वाली 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी. सेहत में सुधार नहीं होने और स्वाइन फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देने पर उसका सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर भेजा गया था, जहां टेस्ट पॉजिटिव आने पर उसे तत्काल रायपुर रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें - कोंडागांव : खराब सड़क से परेशान ग्रामीणों ने खुद ही बना डाली सड़क
स्वाइन फ्लू जैसी जानलेवा बीमारी के जिले में दस्तक के बाद स्वास्थ्य अमला अलर्ट पर है और महिला के संपर्क में रहे लोगों की जांच के साथ ही आसपास के क्षेत्रों के लोगों की जांच भी शुरू कर दी गई है.