कांकेर : दिवंगत नेता मंनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी के लिए समर्थकों ने नामांकन फॉर्म लिया है. इस दौरान छोटा बेटा अमन मंडावी और अन्य समर्थक भी शामिल थे. सावित्री मंडावी ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकिट मांगा है. कांग्रेस पार्टी से संभावित उम्मीदवारों की सूची में पहले नंबर पर है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी सावित्री मंडावी पर उपचुनाव में दांव खेल सकती है
कब होगा मतदान : आपको बता दें कि भानुप्रतापपुर विधायक स्वर्गीय मनोज मंडावी के निधन के बाद से ये सीट खाली हो गई है. अब इस सीट पर चुनाव की घोषणा हो गई है. जिसके मुताबिक विधानसभा सीट के लिए 5 दिसबंर को मतदान होगा, वहीं 8 दिसंबर को मतगणना होगी.
आदिवासी समाज के 32 लोगों ने खरीदा नामांकन : वहीं छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए आदिवासी समाज ने हर एक गांव से अपना प्रत्याशी खड़ा करने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में आदिवासी समाज से 32 लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीद लिया है. आदिवासी समाज के बड़ी संख्या में नामांकन फार्म खरीद कर चुनावी मैदान में कूदने से मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है.
ये भी पढ़ें- भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए अंतरराज्यीय जिला समन्वय समिति की हुई बैठक
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने किया नामांकन दाखिल : विधानसभा भानुप्रतापपुर के उप निर्वाचन के लिए घनश्याम जुर्री ग्राम पलेवा तहसील चारामा ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है.