कांकेर: जिले के धुर नक्सल प्रभावित परतापुर थाना क्षेत्र में बीएसएफ और जिला बल के जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. जवानों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से प्लांट किए गए 5 आईईडी बरामद किया. जिसे बीडीएस की टीम ने मौके पर ही ब्लॉस्ट कर निष्क्रिय कर दिया है.
बीएसएफ 157वीं बटालियन के जवान, जिला बल के जवानों के साथ गस्त पर निकले थे. इस दौरान उन्हें नक्सलियों के द्वारा आईईडी प्लांट करने की सूचना मिली. जिसपर जवानों ने इलाके में बारीकी से सर्च अभियान चलाया. इस दौरान बीडीएस की टीम ने पांच अलग-अलग जगहों पर प्लांट आईईडी को ढूंढ निकाला. जिसे सावधानी पूर्वक ब्लॉस्ट कर डिफ्यूज कर दिया गया.
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है. बता दें, नक्सलियों ने 21 से 27 सितंबर तक संगठन की 16वी वर्षगांठ मनाने का एलान किया है. नक्सलियों ने जगह-जगह बैनर पोस्टर भी लगाए हैं. जिसे देखते हुए जवानों ने सर्च अभियान तेज कर रखा है और नक्सली सप्ताह के एक दिन पहले ही उनके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है.
पढ़ें-सुकमा: विस्फोटक सामग्री के साथ एक नक्सल सहयोगी गिरफ्तार
बस्तर रेंज में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सलियों की कमर टूट चुकी है. रविवार को ही सुकमा पुलिस ने विस्फोटक सामग्री और 25 हजार नकद के साथ एक नक्सल सहयोगी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है. पुलिस ने अवैध रूप से नक्सलियों तक सप्लाई करते पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ दोरनापाल थाने में FIR दर्ज की गई है. साथ एक बाइक और झोले में रखा सामान भी जब्त किया गया है.